जमकर हो रहा है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, लगातार 13वें महीने आकंड़ा ₹1 लाख करोड़ के पार, जानिए किस बैंक ने मारी बाजी
Credit Card Usage in India: मार्च महीने में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का जमकर इस्तेमाल हुआ है और इस दौरान क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल ने रिकॉर्ड हाई छुआ है. मार्च में क्रेडिट कार्ड स्पेंडर्स ने 1.37 लाख करोड़ रुपए का खर्चा किया है.
Credit Card Usage in India: लोग क्रेडिट कार्ड्स का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. आंकड़ें बता रहे हैं कि मार्च महीने में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का जमकर इस्तेमाल हुआ है और इस दौरान क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल ने रिकॉर्ड हाई छुआ है. मार्च में क्रेडिट कार्ड स्पेंडर्स ने 1.37 लाख करोड़ रुपए का खर्चा किया है. ये पूरे देश का आंकड़ा है और अबतक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि बीत 13 महीनों से क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों का आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपए के पार आ रहा है.
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इतना ज्यादा क्यों?
क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी के पीछे की वजह है ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और उन पर ऑनलाइन शॉपिंग. बता दें कि लोगों के लिए ई-कॉमर्स साइट पर खरीदारी करना ज्यादा सुविधाजनक और आसान है. क्योंकि ई-कॉमर्स साइट पर खरीदारी घर से ही होती है और घर पर ही डिलिवरी हो जाती है.
💳जमकर हो रहा #CreditCards का इस्तेमाल
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 17, 2023
रिकॉर्ड स्तर पर क्रेडिट कार्ड से खर्च
लगातार 13वें महीने खर्च ₹1 Lk Cr के पार
जानिए पूरी डिटेल्स कुशल गुप्ता से....#ZeeBusiness LIVE - https://t.co/ggy70xkPTP@KushalGupta44 pic.twitter.com/MvVMEQXpvl
ऐसे में ई-कॉमर्स के जरिए शॉपिंग करने के लिए लोग ज्यादातर क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना सुविधाजनक और आसान है. इसके अलावा लोगों को पैसा चुकाने के लिए 50 दिन का समय भी मिलता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ई-कॉमर्स पर सबसे ज्यादा खर्च
आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में ई-कॉमर्स से क्रेडिट कार्ड के 63 फीसदी ट्रांजैक्शन हुए और प्वाइंट ऑफ सेल से 37 फीसदी ट्रांजैक्शन हुए. लेकिन वित्त वर्ष 2023 में देखें तो कुल मिलाकर 14 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है. FY23 में क्रेडिट कार्ड स्पेंडर्स में 47 फीसदी (साल दर साल) ग्रोथ दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: UPI EMI Payment: अब UPI पर मिलेगा क्रेडिट, ICICI Bank के ग्राहक कर सकते हैं EMI पेमेंट, जान लें पूरा प्रोसेस
क्रेडिट कार्ड में बढ़ोतरी
इसके अलावा वित्त वर्ष 22 में 1.11 करोड कार्ड के मुकाबले वित्त वर्ष 2023 में 1.16 करोड़ कार्ड जोड़े गए हैं. क्रेडिट कार्ड स्पेंड्स के हिसाब से एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा ग्रोथ है, जो कि 54 फीसदी है. इसके बाद ICICI बैंक की हिस्सेदारी 20 फीसदी रही है. HDFC Bank में 14 फीसदी की ग्रोथ और SBI कार्ड में 11 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है. ये आंकड़ें महीने के आधार पर हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:01 PM IST