जालसाजों का कारनामा! धोनी और शिल्पा शेट्टी सहित कई सेलेब्रिटीज़ के PAN से बनवाए Credit Card और कर ली लाखों की शॉपिंग
Credit Card Fraud: जालसाजों के एक समूह ने सचिन, धोनी, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी, आलिया आदि की डिटेल्स का इस्तेमाल कर बैंकों को ₹50 लाख का चूना लगाया है.
Shilpa Shetty और Dhoni सहित कई सेलेब्रिटीज़ के नाम पर धोखाधड़ी.
Shilpa Shetty और Dhoni सहित कई सेलेब्रिटीज़ के नाम पर धोखाधड़ी.
Credit Card Fraud: साइबर ठग हर रोज ठगी का कोई न कोई तरीका निकालते रहते हैं. अब साइबर धोखाधड़ी (cyber fraud) के एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें जालसाजों के एक समूह ने सचिन, धोनी, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी, आलिया आदि की डिटेल्स का इस्तेमाल कर बैंकों को ₹50 लाख का चूना (bank fraud) लगाया है. पूर्वी दिल्ली पुलिस ने एक गैंग का भंडाफोड़ कर 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. Delhi Police इसपर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. दरअसल इन आरोपियों ने कथित तौर पर कई बॉलीवुड एक्टर्स और क्रिकेटरों के GST पहचान नंबर यानी GSTIN (जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं) से उनकी PAN Card Details निकालीं और पुणे की फिनटेक स्टार्टअप ‘One Card’ से उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड बनवाए. शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रोहित मीणा ने बताया कि धोखाधड़ी करने वालों ने अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, इमरान हाशमी और महेंद्र सिंह धोनी के नाम और उनके डीटेल्स का इस्तेमाल किया.
- ये साइबर फ्रॉड गिरोह बड़े सेलेब्रिटीज़ की डिटेल इस्तेमाल करके बैंक/क्रेडिट कार्ड से लोन लेते थे
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) March 3, 2023
- जांच में सामने आया कि ये 20 बड़े सेलेब्रिटीज़ की डिटेल्स इस्तेमाल कर चुके हैं#CyberFraud #DelhiPolice
फर्जी क्रेडिट कार्ड पर की लाखों की शॉपिंग
‘One Card’ कंपनी को बाद में धोखाधड़ी का पता चला, लेकिन इससे पहले ही जालसाजों ने इनमें से कुछ कार्ड का इस्तेमाल कर 21.32 लाख रुपये के प्रॉडक्ट्स की खरीदारी कर ली थी. इसके बाद, कंपनी ने तुरंत दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसने कार्रवाई करते हुए मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: डेबिट कार्ड के मामले में ये एक गलती पड़ सकती है महंगी, खाली हो सकता है आपका अकाउंट
आखिर डीटेल कैसे निकाली और कैसे दिया फ्रॉड को अंजाम?
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पांचों आरोपियों की पहचान पुनीत, मोहम्मद आसिफ, सुनील कुमार, पंकज मिश्रा और विश्व भास्कर शर्मा के तौर पर हुई है. इन्होंने बेहद असामान्य तरीके से कंपनी को धोखा देने के लिए मिलकर काम किया. एक सूत्र ने कहा, ‘‘गिरफ्तारी के बाद जब आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि कैसे इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने गूगल पर मौजूद मशहूर हस्तियों के GST Details का इस्तेमाल किया. उन्हें यह बात पता थी GSTIN के पहले दो अंक राज्य का कोड और उसके बाद के 10 अंक पैन नंबर हैं.’’ सूत्र ने कहा, ‘‘इन हस्तियों की जन्मतिथि भी गूगल पर मौजूद थी. पैन नंबर और जन्मतिथि मिलने से उन्हें PAN से जुड़ी जरूरी जानकारी मिल गई. उन्होंने धोखे से पैन कार्ड को फिर से बनवाया और उस पर अपनी तस्वीर लगा दी, ताकि वीडियो वेरिफिकेशन के दौरान उनका चेहरा पैन/आधार कार्ड पर उपलब्ध तस्वीर से मेल खाए.’’
ये भी पढ़ें: Credit Card से जमकर खर्च कर रहे लोग, लगातार 11वें महीने बना रिकॉर्ड, जानें कौन कर सकता है क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई
अभिषेक बच्चन की डीटेल्स और फोटो स्कैमर्स की
सूत्र ने बताया कि उदाहरण के लिए अभिषेक बच्चन के पैन कार्ड में उनका पैन नंबर और डेट ऑफ बर्थ थी, लेकिन आरोपियों में से एक की तस्वीर लगी थी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह संदेह है कि आरोपियों ने अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों से क्रेडिट कार्ड हासिल करने के लिए भी यही तरीका अपनाया होगा. पुणे स्थित कंपनी ने पुलिस में दर्ज कराई की शिकायत में कहा है, ‘‘FPL Technologies Pvt Ltd. ‘One Card’ जारी करती है, जो एक Contactless Credit Card है. साथ ही One Card और One Score App के जरिये ऑनलाइन सेवाएं भी मुहैया कराई जाती हैं, ताकि ग्राहक इसे किसी वेबसाइट या ऐप पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या खरीदारी के लिए इस्तेमाल कर सकें.’’ कंपनी ने आरोप लगाया कि इन जालसाजों ने अपने नाम पर जारी किए गए क्रेडिट कार्ड हासिल करने के लिए पैन और आधार संख्या जैसे डीटेल अपलोड करके ऐप के जरिए कंपनी से संपर्क किया था.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:31 AM IST