UPI Payment: एक नहीं, 4-4 UPI ID से लीजिए काम, Google pay भी करता है रेकेमेंड, जानें क्या है फायदा
Multiple UPI IDs: क्या आपको पता है कि आप Google Pay में एक नहीं कई UPI ID मैनेज कर सकते हैं? जी हां, आप पॉपुलर यूपीआई ऐप में चार यूपीआई आईडी तक रख सकते हैं.
Google Pay UPI ID: यूपीआई पेमेंट देश में मनी ट्रांजैक्शन का सबसे फेवरेट तरीका बनता जा रहा है. इसका ऑपरेशन देखने वाली संस्था नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मंगलवार के ताजा आंकड़े देखें तो अक्टूबर में देश में यूपीआई ट्रांजैक्शन में 7.7% की बढ़ोतरी हुई है और यह 730 करोड़ पर पहुंच गया है. टोटल वैल्यू 12.11 लाख करोड़ पर रहा है. डिजिटल पेमेंट में तेज बढ़ोतरी के बीच आपके लिए भी जरूरी है कि आप नए-नए अपडेट्स से रूबरू रहें, ताकि आप इसका भरपूर फायदा उठा सकें. खासकर अगर आप Google Pay यूज करते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है.
क्या आपको पता है कि आप Google Pay में एक नहीं कई UPI ID मैनेज कर सकते हैं? जी हां, आप पॉपुलर यूपीआई ऐप में चार यूपीआई आईडी तक रख सकते हैं.
मल्टीपल UPI ID रखने के क्या होंगे फायदे
बिजी सर्वर या बहुत ज्यादा ट्रैफिक होने के चलते आपका पेमेंट कभी-कभी कंप्लीट नहीं हो पाता है. यूपीआई नेटवर्क पर ट्रैफिक को देखते हुए आपके पास मल्टीपल यूपीआई आईडी होना फायदे का सौदा हो सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
गूगल पे पर यूजर्स एक बैंक अकाउंट से 4 यूपीआई आईडी को लिंक कर सकते हैं, वहीं एक बैंक अकाउंट के साथ कई यूपीआई आईडी रख सकते हैं.
कैसे काम करता है मल्टीपल यूपीआई नेटवर्क का फीचर
अलग-अलग बैंकों के साथ अलग-अलग यूपीआई आईडी है, इससे आपको एक साथ कई यूपीआई नेटवर्क मिलेंगे. जैसे कि मान लीजिए आप एक यूपीआई आईडी से पेमेंट करने जा रहे हैं, लेकिन वो रूट उस वक्त अवेलेबल नहीं है तो आपका ऐप कोई दूसरा अवेलेबल रूट चूज़ कर लेगा. इससे आपका ट्रांजैक्शन आसानी से हो सकेगा.
ऊपर से आपका ट्रांजैक्शन सिक्योर भी रहेगा. और ऐसा नहीं है कि आपने एक बार ये आईडी बना लीं, तो ये हमेशा रहेंगी. आप इन्हें जब चाहे तब डिलीट भी कर सकते हैं.
Google Pay पर मल्टीपल UPI ID कैसे बनाएं
- अपने एंड्रॉयड या iOS स्मार्टफोन/iPhone में जाएं.
- Google Pay ऐप यूज करते हैं तो इस ऐप को खोलें. नहीं करते हैं तो ऐप स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करें और लॉग इन करें.
- स्क्रीन के टॉप राइट में आपको फोटो दिखाई देगी, उसपर क्लिक करें.
- पेमेंट मेथड्स पर क्लिक करें.
- जिस बैंक अकाउंट में एक्स्ट्रा यूपीआई आईडी ऐड करनी है, उसे सेलेक्ट करें.
- इसके बाद आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू से 'Manage UPI IDs' के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- जिस यूपीआई आईडी के साथ आपको नई आईडी क्रिएट करनी है, उसके सामने दिख रहे '+' के निशान को टैप करें.
- अब 'Choose an account to pay with' के ऑप्शन के नीचे जिस भी आईडी को पेमेंट के लिए ऐड करना हो, उसपर क्लिक करें.
- 'Add Now' पर क्लिक करके इसे ऐड कर लें. ऐसा करने पर गूगल पे एक्स्ट्रा यूपीआई आईडी क्रिएट करने के लिए एक SMS भेज देगा.
05:04 PM IST