Christmas Bank Holidays: क्रिसमस के मौके पर लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Christmas Bank Holidays: क्रिसमस के मौके पर बैंकों में लगातार 3 दिन की छुट्टी रहने वाली है. RBI ने बैंकों में होने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी की है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Christmas Bank Holidays: साल 2023 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, जहां पूरा देश क्रिसमस और नए साल के जश्न में डूबा हुआ है. क्रिसमस के मौके पर बैंक कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टियों मिलने वाली है. हालांकि, ये छुट्टियां देश के अलग-अलग राज्यों में मिलती है. इसे लेकर RBI ने छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी की है.
कब-कब है बैंकों की छुट्टी?
25 दिसंबर, 2023: क्रिसमस के मौके पर देश के सभी बैंकों (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली , पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम) में बैंक बंद रहेंगे.
क्रिसमस के मौके पर देश के कुछ राज्यों में 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. इसमें आईजोल, कोहिमा और शिलॉन्ग में 26 दिसंबर और कोहिमा में 27 दिसंबर को भी बैंक बंद रहने वाले हैं.
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.
04:23 PM IST