बड़े काम का होता है कैंसिल चेक, PF के पैसे से इंश्योरेंस तक से जुड़े हैं कई फायदे
कैंसिल चेक का भी अपना रोल और फायदे हैं. चेक पर दो लाइन खींचकर उसके बीच में कैंसिल लिख देने से चेक कैंसिल माना जाता है.
अगर आप बैंकों से जुड़े कामकाज करते हैं तो चेक के बारे में आप जानते ही होंगे. चेक का इस्तेमाल खाते से निकासी के लिए किया जाता है. हालांकि, बैंकिंग में कैंसिल चेक (Cancel Cheque) भी होता है. कैंसिल चेक का भी अपना रोल और फायदे हैं. चेक पर दो लाइन खींचकर उसके बीच में कैंसिल लिख देने से चेक कैंसिल माना जाता है. ऐसा करने पर चेक के दुरुपयोग की आशंका खत्म हो जाती है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि कैंसिल चेक किसी काम का नहीं रहता. इस चेक को दूसरे कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
चेक पर अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड, बैंक और ब्रांच के नाम सहित दूसरी कई जानकारियां दी होती हैं. कैंसिल चेक पर भी यही जानकारियां रहती हैं और इसका इस्तेमाल कई दूसरे वित्तीय कामों के लिए किया जा सकता है. आइये जानते हैं कि कैंसिल चेक को आप कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं-
इंश्योरेंस और बैंक अकाउंट के लिए
अगर आप इंश्योरेंस प्लान (Insurance plan) लेना चाहते हैं तो बाकी डॉक्युमेंट्स के साथ आपको कैंसिल चेक भी देना होता है. इंश्योरेंस के अलावा अगर आप अपना दूसरा बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो कैंसिल चेक आपके काम आ सकता है. नए बैंक अकाउंट के लिए आप अपने मौजूदा अकाउंट का एक कैंसिल चेक बैंक में दे सकते हैं.
डिमैट अकाउंट
शेयर मार्केट में निवेश के लिए डिमैट अकाउंट (Demat account) जरूरी होता है. डिमैट अकाउंट के बिना आप स्टॉक्स में निवेश नहीं कर सकते. अगर आपके डिमैट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आपको आईडी प्रूफ, अकाउंट ओपनिंग फॉर्म जैसे डॉक्युमेंट्स के साथ-साथ कैंसिल चेक भी ब्रोकर को देना होगा. तभी आपका डिमैट अकाउंट खुल पाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
KYC-EMI के लिए कैंसिल चेक
अगर आप ईएमआई के जरिए लोन लेते हैं तो बैंक में कैंसिल चेक देना पड़ सकता है. इससे जानकारी लेकर बैंक हम महीने आपके खाते से ईएमआई की रकम को डिडक्ट कर लेता है. इसके अलावा आप कैंसिल चेक के जरिए केवाईसी भी करवा सकते हैं. कैंसिल चेक पर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी होती है इसलिए आप केवाईसी करवाने के लिए कैंसिल चेक दे सकते हैं.
पीएफ निकासी के लिए
सरकारी और निजी कर्मचारियों की सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने प्रोविडेंट फंड में जमा होता है. अगर आप इस फंड में जमा पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको कैंसिल चेक जमा करना होता है. बिना कैंसिल चेक के पीएफ की निकासी नहीं की जा सकती. याद रहे कैंसिल चेक उसी बैंक का होना चाहिए जो आपके पीएफ खाते के साथ लिंक है.