Cheque पर क्यों खींची जाती हैं दो लाइनें? जानिए क्या है मतलब, जिससे बदल जाती है लेन-देन की शर्त
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Sep 30, 2024 05:27 PM IST
आपने देखा होगा कि जब भी Cheque के जरिए किसी को पेमेंट की जाती है तो चेक के कोने पर दो लाइनें खींचीं जाती हैं. उन लाइनों के बीच में A/C Payee भी लिखा जाता है. लेकिन अगर आप चेक के कोने पर दो लाइनों को खींच देंगे, जहां A/C Payee न लिखें तो इतने से बदलाव से चेक के मायने बदल जाते हैं. तमाम लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती. आइए समझते हैं.