Cheque के कोने में खींचीं लकीरों के बीच नहीं लिखा A/C Payee तो बदल जाएंगे मायने, ज्यादातर लोगों को नहीं है जानकारी
Written By: सुचिता मिश्रा
Wed, Sep 25, 2024 03:11 PM IST
आपने देखा होगा कि जब भी चेक (Cheque) के जरिए किसी को पेमेंट किया जाता है तो चेक के कोने पर दो लाइनें खींचीं जाती हैं. उन लाइनों के बीच में A/C Payee भी लिखा जाता है. लेकिन अगर आप चेक के कोने पर दो लाइनें तो खींच दें, लेकिन A/C Payee न लिखें तो इतने से बदलाव से चेक के मायने बदल जाते हैं. तमाम लोगों को इस बात जानकारी नहीं होती. यहां जानिए इस बारे में-
1/4
जानिए A/C Payee न लिखा तो क्या होगा
2/4
क्या होता है Cheque Endorsement?
दरअसल अगर चेक का Payee बैंक जाने की स्थिति में न हो, तो वो किसी अन्य व्यक्ति को भी पैसा पाने के लिए अधिकृत कर सकता है. इस प्रक्रिया को Cheque Endorsement कहा जाता है और इस चेक को एन्डोर्सड चेक कहते हैं. जब चेक को Endorse किया जाता है तो इसके पीछे साइन करके देना जरूरी होता है. इस स्थिति में चेक की मदद से पैसे प्राप्त करने वाला व्यक्ति उन पैसों को किसी अन्य अकाउंट में भी ट्रांसफर करवा सकता है.
TRENDING NOW
3/4
उदाहरण से समझें
मान लीजिए कि रोहित ने राहुल को उसके नाम से एक क्रॉस्ड चेक दिया. ऐसी स्थिति में चेक का पैसा राहुल के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा. लेकिन अगर राहुल चेक का पैसा खुद के अकाउंट में न लेना चाहे तो वो उस चेक के पीछे अपने सिग्नेचर करके उस पैसे को वैभव या किसी थर्ड पर्सन के लिए Endorse कर सकता है. ऐसे में चेक का पैसा बैंक उसके अकाउंट में न जाकर वैभव के अकाउंट में चला जाएगा. यानी चेक के पीछे हस्ताक्षर करके राहुल अपने नाम के चेक का पैसा वैभव को निकालने का अधिकार दे सकता है.
4/4