आपके पास इस सरकारी बैंक का है डेबिट कार्ड तो जेब पर बढ़ेगा बोझ, 13 फरवरी से बढ़ जाएंगे ये चार्जेज, जानिए यहां
सरकारी बैंक ने एनुअल चार्जेज, डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्जेज, डेबिट कार्ड इनएक्टिविटी चार्जेज पर चार्ज बढ़ा दिया है. रिवाइज्ड चार्जेज 13 फरवरी, 2023 से प्रभावी होंगे.
चार्जेज बढ़ने से केनरा बैंक के ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ेगा. (Image- Pixabay)
चार्जेज बढ़ने से केनरा बैंक के ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ेगा. (Image- Pixabay)
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. केनरा बैंक ने अलग-अलग प्रकार के डेबिट कार्डों के अपने सर्विसे चार्जेज बढ़ोतरी की है. केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, रिवाइज्ड चार्जेज 13 फरवरी, 2023 से प्रभावी होगी. सरकारी बैंक ने एनुअल चार्जेज, डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्जेज, डेबिट कार्ड इनएक्टिविटी चार्जेज पर चार्ज बढ़ा दिया है. चार्जेज बढ़ने से केनरा बैंक के ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ेगा.
एनुअल फीस (Annual Fee)
केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सरकारी बैंक ने क्लासिक कार्ड के लिए एनुअल फीस को 150 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है. प्लेटिनम और बिजनेस कार्ड के एनुअल फीस को क्रमशः 250 रुपये और 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये और 500 रुपये कर दिया गया है. सेलेक्ट कार्ड के एनुअल फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! इंदौर म्युनिसिपल बॉन्ड में निवेश कर 9 वर्षों तक पाएं रेगुलर इनकम, जानिए सभी जरूरी बातें
कार्ड रिप्लेसमेंट
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
बैंक डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्जेज अब 150 रुपये लेगा, पहले क्लासिक कार्ड ग्राहकों के लिए इस पर कोई चार्ज नहीं था. प्लेटिनम, बिजनेस और सेलेक्ट डेबिट कार्डधारकों के लिए चार्जेज 50 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया गया है.
Debit Card Inactivity
बैंक अब बिजनेस डेबिट कार्ड ग्राहकों से केवल 300 रुपये कार्ड पर प्रति वर्ष डेबिट कार्ड निष्क्रियता शुल्क लेगा. क्लासिक, प्लेटिनम और सेलेक्ट कार्डधारकों से कोई चार्ज नहीं लेगा.
SMS अलर्ट के लिए चार्ज
केनरा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सर्विस चार्ज में टैक्स शामिल नहीं हैं. लागू टैक्स अतिरिक्त वसूल किए जाएंगे. संशोधित सर्विस चार्ज 13 फरवरी 2023 से प्रभावी होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:46 PM IST