HDFC के ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन काम नहीं करेगा UPI...इन सर्विसेज का भी नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल
HDFC Bank UPI Update: एचडीएफसी ग्राहकों के लिए बैंक की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है. सिस्टम अपग्रेड के कारण 13 जुलाई को ग्राहक UPI समेत कुछ सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. चेक कर लें डीटेल्स.
Big update for HDFC customers, HDFC System Upgrade, HDFC Bank, HDFC Bank System Upgrade, HDFC Bank UPI, HDFC Bank UPI service will stop on july 13, HDFC Bank net banking, HDFC Bank mobile banking, banking, personal finance, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक यूपीआई, एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग, बैंकिंग, पर्सनल फाइनेंस, HDFC Bank, Banking, UPI, Internet Banking, Personal Finance
HDFC Bank UPI Update: अगर आप प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. 13 जुलाई को एचडीएफसी के ग्राहक UPI समेत कुछ सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. दरअसल एचडीएफसी बैंक 13 जुलाई को सिस्टम अपग्रेड करेगा, जिसकी वजह से बैंक की यूपीआई सेवा भी अस्थाई रूप से प्रभावित होगी. साथ ही इस बीच ग्राहक अपना बैंक बैलेंस भी चेक नहीं कर पाएंगे.
ये है सिस्टम अपग्रेड का समय
सिस्टम अपग्रेड करने का मकसद बैंक की परफॉर्मेंस और क्षमताओं को बेहतर करना और विश्वसनीयता को बढ़ाना है. बैंक के अनुसार 13 जुलाई को सिस्टम अपग्रेड का समय सुबह 3 बजे है और उसी दिन शाम 4.30 बजे तक यह अपग्रेड हो जाएगा. इस अवधि के दौरान ग्राहक कुछ सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे. यूपीआई सर्विस दो विशिष्ट समय पर बंद रहेंगीं.
इस समय पर बंद रहेंगीं UPI समेत ये सर्विसेज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को UPI सर्विस सुबह 3:00 बजे से 3:45 बजे तक और सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक काम नहीं करेगी. वहीं पूरे अपग्रेड अवधि के दौरान नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. इसके अलावा, IMPS, NEFT, RTGS समेत सभी फंड ट्रांसफर मोड भी अपग्रेड अवधि के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे.
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन रहेगा जारी
सिस्टम अपग्रेड अवधि के दौरान ग्राहक अपने एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किसी भी एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं. वहीं, बैंक बैलेंस 12 जुलाई को शाम 7.30 बजे के बैलेंस के आधार पर दिखेगा. इसके अलावा ग्राहक दुकानों पर स्वाइप मशीनों पर अपने एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं. एचडीएफसी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी, पिन रीसेट करना या कार्ड से होने वाली अन्य गतिविधियां जारी रख सकते हैं.
बैंक की ओर से सुझाव
किसी भी तरह के अवरोध से बचने के लिए बैंक की ओर से 12 जुलाई 2024 को शाम 7:30 बजे से पहले पर्याप्त धनराशि निकालने और सभी फंड ट्रांसफर वगैरह जरूरी काम को करने की सलाह दी गई है. असुविधा को कम करने के लिए बैंक की ओर से 13 जुलाई 2024 शनिवार के दिन ये काम किया जाएगा. दूसरा शनिवार होने के कारण इस दिन बैंक बंद रहेंगे. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर या ग्राहक सेवा से संपर्क करें.
10:48 AM IST