फेक Instant Loan App के फर्जीवाड़े से बचने के SBI ने दिए हैं ये जरूरी टिप्स, माइंड में कर लेंगे नोट तो नहीं खाएंगे धोखा
Instant Loan App: फेक लोन ऐप से हमेशा सावधान रहें. यह आपके साथ ठगी का कारण बन सकते हैं. आपको भारी नुकसान हो सकता है. लालच देकर बनाते हैं शिकार.
Instant Loan App: जब जरूरत पड़ती है तो लोग लोन लेते हैं. लोन बैंक, एनबीएफसी या अन्य दूसरे वित्तीय संस्थानों या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लेते हैं. लेकिन कई बार लोग मार्केट में फर्जी लोन ऐप (Fake Loan App) के चक्कर में भी पड़ जाते हैं. दरअसल, यह फर्जी लोन ऐप आपसे ठगी करते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इस तरह के फेक लोन ऐप से बचने की सलाह दी है. साथ ही इससे कैसे बचा जाए, इसके कुछ जरूरी तरीके भी बताए हैं. एसबीआई की इस सलाह से आप Instant Loan App की ठगी से बच जाएंगे.
सेफ्टी के ये टिप्स कर लें नोट
अगर आप कोई Instant Loan App डाउनलोड कर रहे हैं तो उसे इन्स्टॉल करने से पहले उसकी ऑथेन्टिसिटी की अच्छी तरह पड़ताल करें. साथ ही कभी भी संदिग्ध लगने वाले लिंक पर क्लिक न करें. ऐसे किसी अनऑथोराइज्ड ऐप का इस्तेमाल न करें जो आपका डाटा चुरा सकता है. साथ ही आपके डाटा की चोरी होने से बचने के लिए फोन की ऐप परमिशन सेटिंग्स चेक करें. साथ ही संदिग्ध लोन देने वाले ऐप की जानकारी अपने लोकल पुलिस को दें.
Please refrain from clicking on suspicious links or giving your information to a company posing as a Bank or Financial Company.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 22, 2022
Report cybercrimes at - https://t.co/UPv14vfdd3#SBI #AmritMahotsav #NationWideAwarenessCampaign2022 #StayVigilant #CyberSafety@RBI pic.twitter.com/GTjpCeXyAy
लाखों रुपये देने का करते हैं दावा
Instant Loan Apps लोगों को लाखों रुपये देने का दावा करते हैं. लेकिन किसी भी यूजर को पहली बार में ये ऐप सिर्फ 1 से 5 हजार रुपये तक ही देते हैं. ऐसे फेक ऐप यूजर को लालच भी देती हैं कि वो जितनी ज्यादा बार लोन ऐप से ऑनलाइन लोन लेंगे, उनकी लिमिट उतनी ही बढ़ती जाएगी. जिसके बाद वे 5 लाख रुपये तक का भी लोन ले सकते हैं. ऐसे लोन ऐप का इस्तेमाल इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोगों का तर्क है कि इन Apps से उन्हें 20 से 30 मिनट में लोन मिल जाता है और बैंक की तरह कागजी प्रक्रिया के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. इसलिए वे जरूरत पड़ने पर इन Apps से पैसे ले लेते हैं और समय पर चुका देते हैं.
लोन ऐप की मदद से वसूली गैंग भी है सक्रिय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले दिनों कई ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें लोन ऐप (Instant Loan App) की मदद से वसूली किए जाते हैं. यहां तक कि ऐसे फर्जी लोग ऐसे गैंग चलाते हैं. यह गैंग लोगों को इंस्टैंट लोन ऐप की मदद से अपना शिकार बनाते हैं. आज के दौर में ऐसे मोबाइल ऐप काफी पॉपुलर हो गए हैं. ऐसे में लोग इसके झांसे में आसानी से आ जाते हैं.ऐसे गैंग लोगों को फेक लोन स्कीम की मदद से अपने झांसे में लेते है और उनकी पर्सनल डेटा का चोरी कर लेते हैं. इसी की मदद से उनसे वसूली की जाती थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:55 AM IST