CREDIT CARD का समझदारी से करें इस्तेमाल तो मिलते हैं कई फायदे, यहां समझें पूरी बात
Benefits of a credit card: जानकारों का कहना है कि अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं तो बड़ी राशि के तौर पर ब्याज चुकाना पड़ सकता है. लेकिन अगर समझदारी से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाए तो इसके कई फायदे मिलते हैं.
क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर में इजाफा कर सकता है. (रॉयटर्स)
क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर में इजाफा कर सकता है. (रॉयटर्स)
Benefits of a credit card: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल आज काफी बढ़ गया है. कुछ लोग इसका इस्तेमाल स्मार्ट तरीक से अनुशासन में रह कर करते हैं. कई लोग इसका लापरवाही से इस्तेमाल करते हैं. जानकारों का कहना है कि अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं तो बड़ी राशि के तौर पर ब्याज चुकाना पड़ सकता है. लेकिन अगर समझदारी से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाए तो इसके कई फायदे मिलते हैं. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के कई बेनिफिट बताए हैं.
सुविधा Benefit of Credit Card
इस कार्ड से आपको पेमेंट के अलग-अलग तरीके अपनाने से राहत मिलती है. न आपको कैश की गिनती करनी है और न ही चेक लिखने की जरूरत होती है. आप सिर्फ एक कार्ड स्वैप कराते हैं और पेमेंट हो जाता है. ज्यादा कैश लेकर चलने की जरूरत ही नहीं है. आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड को डिजिटल वॉलेट से लिंक करा सकते हैं.
समय पर जमा हो जाता है यूटिलिटी बिल Utility bills are deposited on time
आप हर महीने अपने फोन, बिजली या गैस बिल जैसे रेकरिंग पेमेंट्स करते हैं. यह बिल समय पर जमा हो जाए, इसके लिए अपने क्रेडिट कार्ड को पेमेंट के लिए ऑटोमैटिक सेट कर सकते हैं. इससे आपके बिल पेमेंट के भूलने की समस्या खत्म हो जाती है और आपको पेनाल्टी नहीं भरनी होती है.
बिना ब्याज के मिल जाता है क्रेडिट Credit is available without interest
क्रेडिट कार्ड खरीदारी और पेमेंट के बीच एक ग्रेस पीरियड के साथ आता है. यह 50 दिनों तक हो सकता है. इस 50 दिनों के लिए बैंक आपसे कोई ब्याज नहीं लेता है. इससे आप बड़ा सामान खरीद सकते हैं और बैंक को आपको 50 दिनों तक में बिल चुकाना होता है. ध्यान रहे, इससे चूकने पर यह आपको महंगा पड़ेगा.
TRENDING NOW
(रॉयटर्स)
रिवॉर्ड्स को भुना सकते हैं Can redeem rewards
जब भी आप क्रेडिट कार्ड से कोई पेमेंट करते हैं तो आपको रिवॉर्ड्स मिलते हैं. आप इन्हें कई तरह के ऑफर्स के साथ भुना सकते हैं. इससे आपके कुछ पैसे बच जाते हैं.
हर महीने के खर्च को कर सकते हैं ट्रैक Can track the expenses of every month
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट हर महीने आपके खर्चों को ट्रैक करने का एक शानदार तरीका है क्योंकि यह आपको आपके खर्च का एक-एक आइटम की डीटेल आपको देता है.
क्रेडिट स्कोर में कर सकते हैं इजाफा Credit score can increase
ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है, लेकिन क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर में इजाफा कर सकता है. CIBIL जैसी संस्थाएं लोगों को क्रेडिट स्कोर देती हैं, जो इस बात पर डिपेंड करता है कि वे अपने पेमेंट को लेकर आप कितने एक्टिव हैं. अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल समय पर चुका देते हैं तो इससे आपके क्रेडिट स्कोर में इजाफा होता है. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर का मतलब है कि आप भविष्य में आसानी से लोन और क्रेडिट कार्ड दोनों ले सकेंगे.
एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलते हैं Extra benefits are also available
क्रेडिट कार्ड के कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट भी हैं. मान लीजिए आपके पास एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आकस्मिक निधन का कवर और आपके द्वारा खरीदी गई वस्तुओं पर आग और चोरी की स्थिति में सेफ्टी पा सकते हैं. ऐसे में आपको बिना किसी प्रीमियम के बीमा कवर मिलेगा. आपको केवल कुछ मिनिमम खर्च करना होता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
08:00 AM IST