बैंकिंग फ्रॉड का नया तरीका! पहले खाते में पैसा आएगा, फिर साफ हो जाएगी आपकी मेहनत की कमाई - जानिए क्या है मामला?
सबसे पहले बैंक खाते की जानकारी किसी के साथ भी न साझा करें. अगर कोई इस तरह के कॉल करता भी है कि गलती से आपके खाते में पैसा ट्रांसफर हो गया है, तो उसे व्यक्तिगत बातचीत के लिए बुलाएं. इसके अलावा चेक या कैश के जरिए पेमेंट करने को कहें.
Banking Frauds: तेजी से स्मार्ट होते सिस्टम में अपराधी भी नए तरीके से साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं. बैंक खाते में जमा पैसा हो या आपकी पर्सनल डीटेल्स. इनकी जानकारी हासिल करने के लिए फ्रॉड हर बार नए नए हथकंडे अपनाते हैं. अगर इसमें कोई फंस जाता है, तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है. हाल के दिनों में बैंक फ्रॉड के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिला है. इसमें अब एक नया तरीका सामने आया है.
बैंक फ्रॉड का नया तरीका
बैंक फ्रॉड को लेकर नए तरीके में फ्रॉड करने वाला व्यक्ति आपके बैंक खाते में पहले अपनी तरफ से कुछ रकम ट्रांसफर करता है. फिर आपको फोन कॉल कर गलती से ट्रांसफर हो गया कहता है और भेजे गए रकम को वापस लेने के लिए आपसे आपके बैंक खाते से जुड़ी जानकारी हासिल करता है. एक बार खाते की जानकारी फ्रॉड के हाथ लगी तो आपका बैंक अकाउंट हैक हो जाएगा. उसके बाद बैंक में जमा आपकी मेहनत की कमाई साफ हो जाएगी.
इस तरह के बैंक फ्रॉड से कैसे बचें?
सबसे पहले बैंक खाते की जानकारी किसी के साथ भी न साझा करें. अगर कोई इस तरह के कॉल करता भी है कि गलती से आपके खाते में पैसा ट्रांसफर हो गया है, तो उसे व्यक्तिगत बातचीत के लिए बुलाएं. इसके अलावा चेक या कैश के जरिए पेमेंट करने को कहें. ऐसे में आप इस तरह के साइबर क्राइम के शिकार होने से बच सकते हैं. क्योंकि एक छोटी सी भूल से आपकी जमा राशि साफ हो सकती है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
साइबर क्राइम से बचने के आसान तरीके
- डिजिटल इंडिया में कई पब्लिक प्लेसेज फ्री वाईफाई की सुविधा मिलती है. लोग इंटरनेट डेटा बचाने के लिए अक्सर इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये सुरक्षित नहीं माना जाता है. क्योंकि इस तरह के वाईफाई से कभी भी कोई ट्रांजेक्शन करने पर आपकी गोपनीय जानकारी साइबर अपराधियों तक पहुंच सकती हैं.
- इंटरनेट बैंकिंग के समय आपको मोबाइल या लैपटॉप से लॉग इन करना होता है. लोग अपनी सुविधा के लिए नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि को पासवर्ड बना लेते हैं. ऐसी गलती करने से बचना चाहिए क्योंकि ऐसे पासवर्ड का कोई भी आसानी से पता कर सकता है.
- साइबर ठग मोबाइल पर मैसेज और ई-मेल में कुछ अनजान लिंक भेजते हैं, जिनमें लकी ऑफर और कैशबैक देने का वादा किया जाता है. कई बार लोग लालच में आकर लिंक पर क्लिक कर लेते हैं. इससे उनकी व्यक्तिगत जानकारी ठगों के पास पहुंच जाती है. नतीजतन, एक झटके में उनका अकाउंट खाली हो जाता है.
09:04 PM IST