Bank of Maharashtra MCLR: अगर आप नए साल पर होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन या बिजनेस लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. सरकारी सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) की दरों को बढ़ा दिया है. सरकारी बैंक इसकी जानकारी 14 दिसंबर यानी बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी. बढ़ी हई दरें आज से लागू हो गई हैं. फाइलिंग के मुताबिक एक साल के लिए MCLR 7.90% से बढ़कर 8.20% हो गया है. ऐसे ग्राहकों को लोन EMI पर पहले से ज्यादा अमाउंट भरना होगा. खबर के फैसले का असर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर पर देखने को मिल रहा है. BSE पर शेयर 8% से ज्यादा की मजबूती के साथ 35.35 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यानी ग्राहकों को तो लोन लेना महंगा होगा, लेकिन शेयरहोल्डर्स के लिए चांदी हो गई है. 

Bank of Maharashtra MCLR 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने बताया कि उसने MCLR में आज बदलाव कर दिया है. एक दिन के लिए MCLR 7.30% से बढ़ाकर 7.50% कर दिया गया है. एक महीने का MCLR 7.50% से बढ़कर 7.70%, तीन महीने के लिए MCLR 7.60% से बढ़कर 7.90%, छह महीने का MCLR 7.70% से बढ़कर 8.00% और एक साल के लिए MCLR 7.90% से बढ़कर 8.20% कर दिया गया है. नई दरें आज यानी 14 दिसंबर से ही लागू हो गई हैं. 

यहां देखें नई MCLR की लिस्ट

Q2 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रदर्शन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा जुलाई से सितंबर के दौरान 535 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले की समान तिमाही में 264 करोड़ रुपए था. यानी दूसरी तिमाही में सरकारी बैंक का प्रॉफिट करीब 103% बढ़ा. कुल इनकम भी सालाना आधार पर 7% बढ़ा. यह सितंबर तिमाही में 4,317 करोड़ रुपए रहा. 30 सितंबर 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 90.97% रही. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें