Bank holidays on Republic Day 2024: गुरुवार तक निपटा लें सारे काम, अगले तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक
Bank holidays on Republic Day 2024 in India: जनवरी के महीने का आखिरी लॉन्ग वीकेंड इसी हफ्ते में है. इस कारण से शुक्रवार से लेकर रविवार तक देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
Bank holidays on Republic Day 2024 weekend (January 26, 27, and 28): अगर आपका बैंक का कोई जरूरी काम है, तो उस काम को गुरुवार तक हर हाल में निपटा लें. वरना आपका काम अगले हफ्ते तक लटक सकता है. इसका कारण है कि जनवरी का आखिरी लॉन्ग वीकेंड इस हफ्ते में पड़ने जा रहा है. ऐसे में बैंकों में तीन दिनों तक छुट्टी रहेगी.
जनवरी का आखिरी लॉन्ग वीकेंड
दरअसल शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है, जो राष्ट्रीय अवकाश है. इसके कारण पूरे देश में बैंक में छुट्टी रहेगी. इसके बाद शनिवार को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देश भर के बैंकों में अवकाश रहेगा और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में लगातार तीन दिनों तक देशभर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
वहीं तमाम जगह ऐसी भी हैं, जहां 4 दिन यानी गुरुवार से लेकर रविवार तक लगातार कोई काम नहीं होगा. 25 जनवरी को मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन के कारण उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम निपटाना है, तो आपको इसके लिए सोमवार तक का इंतजार करना होगा.
राष्ट्रीय पर्व है गणतंत्र दिवस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बता दें कि गणतंत्र दिवस देश का राष्ट्रीय पर्व है. इस दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर सिर्फ बैंक ही ही नहीं, बल्कि देशभर की तमाम संस्थानों में भी छुट्टी रहती है. पूरे देश में गणतंत्र दिवस को काफी जोर-शोर से मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्यपथ पर परेड होती है. ये परेड राष्ट्रपति भवन के गेट से शुरू होकर, कर्तव्य पथ को पार कर इंडिया गेट तक पहुंचती है. देश के राष्ट्रपति इस दिन कार्यक्रम में शामिल होकर झंडा फहराते हैं और उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाती है. इसके अलावा स्कूलों में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
05:14 PM IST