November Bank Holidays: अगले महीने बैंकों में कुल 10 दिनों की छुट्टी, किस दिन कौन सी जगह बंद रहेंगे बैंक- देखें पूरी लिस्ट
November Bank Holidays: नवंबर में बैंक कर्मचारियों को कुल 10 दिन बैंक की छुट्टियां मिलने वाली हैं. इसमें साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
November Bank Holidays: अक्टूबर का महीना बस बीतने ही वाला है. फेस्टिव सीजन के चलते अक्टूबर में बैंक के कर्मचारियों को काफी सारी छुट्टियां मिली थी. लेकिन अब नवंबर में बैंक के कर्मचारियों को 4 छुट्टियां मिलने वाली है. वहीं इसके अलावा कुछ साप्ताहिक अवकाश भी मिलते हैं. इसे मिलाकर नवंबर में कुल 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आपकों भी बैंक में कुछ जरूरी काम है, तो पहले से छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लें. राज्यों के हिसाब से इन छुट्टियों में कुछ अंतर हो सकता है.
राज्यों के हिसाब से होती हैं बैंकों की छुट्टियां
बता दें कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक सी नहीं होती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग होती है. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी होती है, जिसमें राज्यों के हिसाब से अलग त्योहारों छुट्टियों का पूरा ब्यौरा दिया होता है.
ऑनलाइन बैंकिंग से होता रहेगा काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं.
यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 1 नवंबर: कन्नड़ राज्योत्सव / कुटी
- 8 नवंबर: गुरु नानक जयंती / कार्तिका पूर्णिमा
- 11 नवंबर: कनकदास जयंती / वंगला महोत्सव
- 23 नवंबर: सेंग कुत्स्नेम
शनिवार और रविवार की 6 छुट्टियां
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इन छुट्टियों के अलावा बैंक कर्मचारियों को कुछ साप्ताहिक अवकाश भी मिलते हैं.
- 6 नवंबर: रविवार
- 12 नवंबर: शनिवार
- 13 नवंबर: रविवार
- 20 नवंबर: रविवार
- 26 नवंबर: शनिवार
- 27 नवंबर: रविवार
03:59 PM IST