Bank Holidays December: दिसंबर में कुल 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, RBI ने जारी की लिस्ट
BANK HOLIDAYS DECEMBER: बैंकों की कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं जिस दिन पूरे देश के बैंकों में एक साथ अवकाश होता है. इसके अलावा क्षेत्रीय छुट्टियां भी होती हैं जिसे राज्यों के पर्व-त्योहार के आधार पर लागू किया जाता है.
Bank Holidays December: दिसंबर में कुल 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, RBI ने जारी की लिस्ट
Bank Holidays December: दिसंबर में कुल 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, RBI ने जारी की लिस्ट
BANK HOLIDAYS DECEMBER: साल का आखिरी महिना दिसंबर आने वाला है. इस महीने काफी लोग अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर भी जाते हैं. अगर आपका भी कहीं घुमने का प्लान है तो आपको बैंक के काम समय से निपटाने होंगे. दिसंबर में क्रिसमस से लेकर कई छुट्टियां होती हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में कई त्योहारों के लिए अलग छुट्टियों का प्रावधान है. दिसंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें चार रविवार भी शामिल हैं. जानिए दिसंबर महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट
3 दिसंबर- शनिवार- सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद
4 दिसंबर- रविवार- बैंक बंद- पूरे देश में
10 दिसंबर- शनिवार- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
11 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
12 दिसंबर- सोमवार- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद
18 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
19 दिसंबर- सोमवार- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद
24 दिसंबर- शनिवार- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद
25 दिसंबर- रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
26 दिसंबर- सोमवार- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
29 दिसंबर- गुरुवार- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद
30 दिसंबर- शुक्रवार- यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद
31 दिसंबर- शनिवार- नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद
छुट्टियों में कई क्षेत्रीय छुट्टियां भी शामिल
इन छुट्टियों में कई क्षेत्रीय छुट्टियां भी शामिल है. आईबीआई छुट्टियों को लेकर गाईडलाइन जारी करता है. हालांकि बैंकों के काम ऑनलाइन जारी रहेंगे. इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. बैंकों में कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं जो सब बैंकों के मान्य होती है. लेकिन कई राज्यों में क्षेत्रीय छुट्टियां भी होती ये छुट्टियां राज्यों के पर्व-त्योहार के आधार पर निर्भर करता है. राष्ट्रीय स्तर पर बात की जाए तो दिसंबर में 3,4,10,11,18,24,25 तारीख को एक साथ बैंक बंद रहेंगे.
03:01 PM IST