इस बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से यहां किराने का सामान खरीदना पड़ेगा और सस्ता, मिलेंगे रिवार्ड्स प्वाइंट
Discounts: इस ऑफर में 10 प्रतिशत के डिस्काउंट के तहत अधिकतम 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा और आपको बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड सो कम से कम 2000 रुपये के सामान की खरीदारी करनी होगी.
यह ध्यान रखें कि यह ऑफर कैश ऑन डिलीवरी के लिए लागू नहीं है.(रॉयटर्स)
यह ध्यान रखें कि यह ऑफर कैश ऑन डिलीवरी के लिए लागू नहीं है.(रॉयटर्स)
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के कस्टमर हैं और इस बैंक का डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इन कार्ड से आप सस्ते में ऑनलाइन ग्रॉसरी सामान खरीद सकते हैं. यहां ध्यान रखें कि आपको ग्रॉसरी का सामान यानी किराने का सामान Grofers से ऑनलाइन खरीदना होगा. इस कार्ड से खरीदारी पर कस्टमर को 10 प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा और रिवार्ड्स प्वाइंट भी मिलेंगे. यह ऑफर 12 अगस्त से लेकर 16 अगस्त 2019 तक के लिए है.
कस्टमर इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जब आप ग्रोफर्स से ग्रॉसरी का सामान बुक करेंगे तो ऑनलाइन पेमेंट के समय आपको एक प्रोमो कोड BOB10 का इस्तेमाल करना है. आप ग्रोफर्स की वेबसाइट www.grofers.com या Grofers मोबाइल ऐप से खरीदारी कर सकते हैं. यहां आपको बता दें कि इस ऑफर में 10 प्रतिशत के डिस्काउंट के तहत अधिकतम 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा और आपको बैंक ऑफ बड़ौदा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड सो कम से कम 2000 रुपये के सामान की खरीदारी करनी होगी.
Your grocery shopping just got more rewarding. Shop at @Grofers using #BankofBaroda #DebitCard or #CreditCard and get exciting discounts. https://t.co/GgU6rlY6mh pic.twitter.com/jWD7JeToHx
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) August 11, 2019
यह ऑफर प्रति कार्ड एक बार शॉपिंग तक ही मान्य है. आपका डिस्काउंट नेट पेमेंट पर कैलकुलेट किया जाएगा. यह ध्यान रखें कि यह ऑफर कैश ऑन डिलीवरी के लिए लागू नहीं है. साथ ही अगर आप वॉलेट सर्विस से कार्ड का इस्तेमाल करेंगे,तब भी यह ऑफर मान्य नहीं होगा. इस ऑफर को लेकर सारे अधिकार बैंक ऑफ बड़ौदा और ग्रोफर्स के पास रहेंगे.
03:20 PM IST