बैंक ऑफ बड़ौदा विलय के बाद कई कई शाखाओं को बंद कर सकता है, की जा रही तैयारी
सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक आफ बड़ौदा (BOB) देना बैंक और विजया बैंक के विलय के बैंक की परिचालन दक्षता को और बेहतर बनाने के लिए बैंक में कई बदलाव किए जा रह हैं. इसी के तहत ये देश भर में लगभग 800 से 900 बैंकिंग शाखाओं को स्थानातंरित करने या बंद करने की योजना पर काम कर रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा विलय के बाद बड़ी संख्या में शाखाएं बंद कर सकता है (फाइल फोटो)
बैंक ऑफ बड़ौदा विलय के बाद बड़ी संख्या में शाखाएं बंद कर सकता है (फाइल फोटो)
सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक आफ बड़ौदा (BOB) देना बैंक और विजया बैंक के विलय के बैंक की परिचालन दक्षता को और बेहतर बनाने के लिए बैंक में कई बदलाव किए जा रह हैं. इसी के तहत ये देश भर में लगभग 800 से 900 बैंकिंग शाखाओं को स्थानातंरित करने या बंद करने की योजना पर काम कर रहा है. कर्मचारियों व संगठनों के विरोध के बाद भी बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक व देना बैंक के विलय के बाद नया बैंक एक अप्रैल से प्रभावी तौर पर काम करने लगा था.
कई जगह एक इमारत में तीन शाखाएं
विलय के बाद बैंक की ओर से यह जांच की गई कि ऐसी कौन सी जगहें हैं जहां तीनों बैंकों की शाखाएं करीब हैं. ऐसे में अतिरिक्त शाखाओं को बंद करने या स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है. बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार देना और विजया बैंक के BOB में विलय के बाद एक ही जगह इन बैंकों की शाखाओं के होने का कोई मतलब नहीं है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां इन तीनों बैंकों की शाखांए एक ही इमारत में हैं. ऐसे में इन शाखाओं को स्थानांतरित किया जाएगा.
एक जगह पर होगी एक ही शाखा
एक ही इमारत में बैंक की तीन शाखाएं होने से जहां कारोबार पर असर पड़ेगा वहीं बैंक के लिए तीना शाखाओं को चलाना भी ज्यादा खर्चीला होगा. ऐसे में तीनों शाखाओं की जगह उस इमारत में एक बड़ी शाखा को चलाया जाना ही बेहतर होगा.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Sebi ने जारी किए नए नियम, एक्सचेंज में तकनीकी दिक्कत आने पर शिफ्ट होगी ट्रेडिंग, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
दिल्ली-एनसीआर ट्रैवल करने वाले 5 लाख लोगों को मिलेगी जाम से निजात! मिलेगा एक और एलिवेटेड, नितिन गडकरी का आश्वासन
कार्यालयों की भी हो रही समीक्षा
काफी समीक्षा के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने लगभग 800 से 900 शाखाओं की पहचान की है जिनके बेहतर प्रबंधन की जरूरत है. बैंक कुछ शाखाओं को दूसरी जगह ले जा सकते हैं और फिर कुछ मामलों में शाखाओं को बंद कर सकता हैं. शाखओं के अलावा वाले बैंकों के क्षेत्रीय तथा संभागीय कार्यालयों की भी समीक्षा की जा रही है. इनका भी बेहतर प्रबंधन किया जाएगा. जहां तीनों बैंक के कार्यालय होंगे वहां एक ही कार्यालय चलाया जाएगा.
09:37 AM IST