एटीएम से रकम निकालने पर लगने वाले चार्ज और सालाना फीस को घटाया जा सकता है. आरबीआई ने अपनी पॉलिसी में यह ऐलान किया कि चार्ज और फीस को लेकर सेंट्रल बैंक समीक्षा करेगा. रिजर्व बैंक ने एटीएम के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए यह फैसला किया है. रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी में गवर्नर शक्तिकांता ने कहा एटीएम पर लगने वाली फीस और चार्ज की समीक्षा की जाएगी. आपको बता दें, आरबीआई ने अपनी पॉलिसी में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शक्तिकांता दास ने कहा एटीएम का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. साथ ही एटीएम से जुड़ी फीस और चार्ज को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है. कई बार इसे खत्म करने तक की मांग की गई. शक्तिकांता दास ने कहा इस मुद्दे को सुलझाने के लिए रिजर्व बैंक एक कमेटी का गठन करेगा. 

रिजर्व बैंक की इस कमेटी के चेयरमैन इंडियन बैंक एसोसिएशन के सीईओ होंगे. कमेटी का काम होगा कि अभी एटीएम पर लग रहे सभी चार्ज और फीस की समीक्षा करे और आरबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंपे.

रिजर्व बैंक ने कहा है कि ये कमिटी अपनी पहली मीटिंग के बाद 2 महीने में सेंट्रल बैंक को अपने सुझाव जमा कराएगी. आरबीआई एक हफ्ते में इस कमिटी की शर्तें जारी करेगा.

डेबिट कार्ड इश्यू चार्ज नॉर्मल (क्लासिक / ग्लोबल) चार्ज
1. गोल्ड डेबिट कार्ड 100 रुपए
2. प्लेटिनम डेबिट कार्ड 306 रुपए
डेबिट कार्ड एनुअल मेंटेनेंस चार्ज क्लासिक डेबिट कार्ड 100 रुपए
1. सिल्वर/ग्लोबल/युवा/गोल्ड कार्ड 150 रुपए
2. प्लेटिनम डेबिट कार्ड 200 रुपए
3. प्राइड/प्रीमियम बिजनेस कार्ड 300 रुपए
डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज   204 रुपए
डुप्लीकेट पिन चार्ज   51 रुपए