Bajaj Finance Latest FD Rates: एफडी निवेशकों को बड़ा तोहफा, इंटरेस्ट रेट बढ़ा; 3 लाख जमा करने पर 1 लाख से ज्यादा ब्याज
Bajaj Finance Latest FD Rates in 2023: बजाज फाइनेंस ने एफडी इंटरेस्ट रेट में 40 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. कंपनी अब स्पेशल एफडी पर 8.6 फीसदी तक ब्याज दे रहा है.
Bajaj Finance Latest FD Rates in 2023: नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनी बजाज फाइनेंस ने फिक्स्ड डिपॉजिट निवेशकों को खुशखबरी दी है. इंटरेस्ट रेट में 40 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दर 10 मई यानी बुधवार से लागू है. बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर मैक्सिमम 8.6 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. मिनिमम 15000 रुपए और अधिकतम 5 करोड़ रुपए तक जमा किए जा सकते हैं.
इंडिविजुअल जमाकर्ताओं को मिनिमम 7.4 फीसदी का ब्याज
बजाज फाइनेंस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इंडिविजुअल एफडी निवेशकों को मिनिमम 7.40 फीसदी और मैक्सिमम 8.05 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. 15, 18, 22, 30, 33 और 44 महीनों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स पर 8.35 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है.
स्पेशल FD पर ब्याज दरें
15 महीने की स्पेशल एफडी पर इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स को 7.45 फीसदी, 18 महीने की स्पेशल एफडी पर 7.40 फीसदी, 22 महीने की एफडी पर 7.50 फीसदी, 30 महीने की एफडी पर 7.45 फीसदी, 33 महीने की एफडी पर 7.75 फीसदी और 44 महीने की एफडी पर 8.35 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
3 लाख के एफडी पर 1 लाख से ज्यादा ब्याज
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
सीनियर सिटीजन को जनरल एफडी पर मिनिमम 7.65 फीसदी और मैक्सिमम 8.30 फीसदी का ब्याज मिलता है. 44 महीने की स्पेशल एफडी पर मैक्सिमम 8.6 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. बजाज फाइनेंस कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई सीनियर सिटीजन 44 महीने के लिए 3 लाख रुपए का एफडी करता है तो उसे ब्याज से कुल 105973 रुपए मिलेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:06 PM IST