G20 Summit पर दिल्ली के सारे Bank भी रहेंगे बंद? जानिए क्या कहता है RBI का कैलेंडर
राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर 2023 को G20 Summit होनी है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने 3 दिन के लिए पब्लिक हॉलीडे (Public Holiday in Delhi) की घोषणा की है. पब्लिक हॉलीडे होने की वजह से दिल्ली में तमाम ऑफिस, स्कूल और दुकानें-बाजार बंद हैं, लेकिन बैंक को लेकर लोगों में कनफ्यूजन (Are Banks closed for G20 Summit) है.
राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर 2023 को G20 Summit होनी है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने 3 दिन के लिए पब्लिक हॉलीडे (Public Holiday in Delhi) की घोषणा की है. इसकी वजह से दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक छुट्टी रहेगी. जब भी बात छुट्टी की आती है तो मन में एक सवाल जरूर उठता है कि क्या बैंक भी बंद रहेंगे? पब्लिक हॉलीडे होने की वजह से दिल्ली में तमाम ऑफिस, स्कूल और दुकानें-बाजार बंद हैं, लेकिन बैंक को लेकर लोगों में कनफ्यूजन (Are Banks closed for G20 Summit) है. आइए जानते हैं भारतीय रिजर्व बैंक का कैलेंडर (RBI Holiday Calander) क्या कहता है.
क्या कहते हैं RBI का कैलेंडर?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार 8 सितंबर को दिल्ली में बैंक हॉलीडे है, क्योंकि यहां G20 Summit हो रहा है. तो एक बार तो तय है कि 8 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे, लेकिन 9 और 10 का क्या? बता दें कि 9 सितंबर को दूसरा शनिवार है, जिस दिन तमाम बैंक बंद रहते हैं. वहीं दूसरी ओर 10 सितंबर को रविवार है, जिस दिन छुट्टी रहती है. यानी G20 Summit के दौरान तीनों दिन दिल्ली के बैंक बंद रहेंगे.
बाकी जगह के बैंकों का क्या?
आदेश के अनुसार Negotiable Instruments Act 1881 (26 of 1881) के Section 25 के दायरे में नई दिल्ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट के तहत आने वाले तमाम कमर्शियल बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन 8 सितंबर से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे. यानी सिर्फ दिल्ली के बैंकों पर ही यह नियम लागू होगा. ऐसे में 8 सितंबर को देश के बाकी सभी हिस्सों में बैंक खुलेंगे. हालांकि, 9 सितंबर को दूसरा शनिवार और 10 सितंबर को रविवार होने की वजह से देश के तमाम बैंक बंद रहेंगे.
बैंक में हुई लंबी छुट्टी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारतीय रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार 6 सितंबर को ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और बिहार में बैंक बंद रहे. वहीं 7 सितंबर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में छुट्टी रही. यानी कई जगहों पर इस हफ्ते बैंक कर्मचारियों को लंबी छुट्टी मिली है.
इन 3 दिन क्या-क्या खुला रहेगा?
दिल्ली में अस्पताल, दवाई की दुकानें, दूध की दुकानें जैसी सभी ज़रूरी सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी. कचरा, खानपान, हाउसकीपिंग जैसी ज़रूरी सेवाओं वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. इमरजेंसी वाहनों को एंट्री दी जाएगी. प्राइवेट गाड़ियों को दिल्ली में एंट्री के लिए NDMC से परमिशन लेना पड़ेगा.
सिर्फ बाजार ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट भी रहेगा बंद
कनॉट प्लेस, खान मार्केट, मालचा मार्ग, शंकर मार्केट, जनपथ मोहन सिंह प्लेस और पालिका बाज़ार जैसे कई मार्केट सम्मेलन के दौरान बंद रहेंगे. नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) के अंतर्गत आने वाले सभी बाज़ार, मॉल बंद रहेंगे. इसके बाहर के क्षेत्रों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है. सुप्रीम कोर्ट भी शुक्रवार, 8 सितंबर से रविवार, 10 सितंबर तक बंद रहेगा.
11:16 AM IST