2000 रुपए के नोट बदलने का आज है आखिरी मौका, अगर चूके तो क्या होगा? जान लीजिए
2000 के गुलाबी नोट को बैंक में बदलने या जमा कराने का आज आखिरी मौका है. अगर आज भी आप चूक जाते हैं तो आप बैंकों में नोट नहीं बदलवा पाएंगे. हालांकि नोट बदलवाने का दूसरा विकल्प आपके पास रहेगा.
अगर आपके पास 2000 रुपए के गुलाबी नोट अभी भी रखे हैं, तो आज बैंक में जाकर उन्हें हर हाल में जमा करा दीजिए या बदल लीजिए. आज इसका आखिरी मौका है. पहले 2000 रुपए के नोट बदलने की डेडलाइन 30 सितंबर थी, लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस तिथि को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दिया था. ऐसे में नोट बदलने या जमा करने के लिए आज आखिरी चांस है.
आज चूके तो क्या विकल्प?
हालांकि अगर आज भी आप किसी कारण से नोट को बैंक में जमा नहीं कर पाते हैं या बदलवा नहीं पाते हैं, तो परेशान होने की बात नहीं है. आपके पास ये मौका आगे भी रहेगा. लेकिन तब आप किसी भी बैंक की शाखा में नोट बदलने का काम नहीं कर पाएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि 8 अक्टूबर 2023 और उसके बाद आप अपने 2000 के नोटों को जमा करने/बदलने का काम RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर कर सकते हैं. एक बार में 20 हजार रुपए के नोट ही बदले जा सकेंगे. भारत में मौजूद व्यक्ति/एंटीटी आरबीआई के 19 के क्षेत्रीय कार्यालय में 2000 रुपए के नोट इंडिया पोस्ट के जरिए भी भेज सकते हैं. यह रकम उनके भारत में मौजूद बैंक खातों में जमा की जाएगी.
नोटबंदी के दौरान चलन में आया था 2000 का नोट
बता दें भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते 19 मई को इन गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था और इनकी वापसी के लिए 30 सितंबर 2023 तक सुविधा दी थी. हालांकि आखिरी समय में इस डेडलाइन को बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया गया था. 2,000 रुपए का नोट साल 2016 में तब मार्केट में आया था, जब सरकार ने चलन में मौजूद सबसे बड़े करेंसी नोट यानी 500 और 1000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था. नोटबंदी के दौरान 500 का नया नोट और 1000 के नोट की जगह पर 2000 का गुलाबी नोट जारी किया गया था. लेकिन जब सर्कुलेशन में अन्य मूल्य वर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में आ गए तब आरबीआई ने साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:12 AM IST