Savings Account सिर्फ पैसे रखने के काम नहीं आता, हर किसी को पता होनी चाहिए इससे जुड़ी ये 10 बातें
आज के वक्त में लगभग हर शख्स के पास Savings Account होते हैं, जिनमें लोग अपने पैसे रखते हैं. अधिकतर लोग इन अकाउंट का सिर्फ एक ही काम समझते हैं, पैसे संभाल कर रखना.
आज के वक्त में लगभग हर शख्स के पास Savings Account होते हैं, जिनमें लोग अपने पैसे रखते हैं. अधिकतर लोग इन अकाउंट का सिर्फ एक ही काम समझते हैं, पैसे संभाल कर रखना. हालांकि, इन अकाउंट से जुड़ी कुछ ऐसी भी बाते हैं, जो कई लोगों को पता ही नहीं होती हैं. आइए आज जानते हैं इन अकाउंट से जुड़ी 10 बातें जो हर किसी को पता होनी चाहिए.
1- पैसे रखने के आता है काम
सेविंग्स अकाउंट में आप अपने पैसे सुरक्षित रूप से रख सकते हैं और जब जरूरत पड़े निकाल सकते हैं. अगर आप इन्हें पैसों को अपने पास घर में रखें तो आपको इस बात की चिंता सताती रहेगी कि कहीं पैसे चोरी ना हो जाएं या खो ना जाएं, बैंक में पैसे रखने का मतलब है कि अब उन पैसों की चिंता बैंक के हवाले कर दी गई है.
2- लेन-देन कर सकते हैं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेविंग्स अकाउंट से आप पैसे दूसरों को भेज भी सकते हैं और उनसे पैसे अपने खाते में मंगा भी सकते हैं. इस तरह आपको अगर किसी को पैसे भेजने हैं या देने हैं तो उसके लिए उन्हें अकाउंट से निकालने की जरूरत नहीं, उन्हें ये पैसे सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर किए जा सकते हैं. ऑनलाइन ही पैसे मंगवाना भी चुटकी का खेल हो गया है.
3- बिल भुगतान करें
कैसे भी बिल का भुगतान सेविंग्स अकाउंट से नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ट, यूपीआई या चेक के जरिए कर सकते हैं. इससे आपक अपने घर का किराया दे सकते हैं, बिलली-पानी का बिल दे सकते हैं, इंटरनेट का बिल, मोबाइल का बिल या किसी भी तरह का बिल दे सकते हैं. आप सेविंग अकाउंट के जरिए ही शॉपिंग के बाद भुगतान कर सकते हैं.
4- खर्चे ट्रैक करना आसान
सेविंग्स अकाउंट के स्टेटमेंट से आप जान सकते हैं कि कब आपके खाते में कितने पैसे आए या गए. इस तरह आप अपने खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं और उसी हिसाब से आने वाले दिनों में होने वाले खर्चों की प्लानिंग भी कर सकते हैं.
5- न्यूनतम बैलेंस को समझें
अधिकतर बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी होता है, वरना आप पर बैंक की तरफ से चार्ज लगाया जाता है. न्यूनतम बैलेंस की गणना महीने के आधार पर होती है. यह बैलेंस अलग-अलग बैंक में अलग-अलग हो सकता है.
6- न्यूनतम बैलेंस कैलकुलेशन
ध्यान रहे कि न्यूनतम बैलेंस का कैलकुलेशन पूरे महीने के औसत के हिसाब से होता है, ना कि रोजाना के हिसाब से. यानी अगर आपको खाते में न्यूनतम 10 हजार रुपये रखते हैं और आप एक दिन 3 लाख रुपये रखते हैं, तो इस तरह आपका मंथली एवरेज 10 हजार रुपये आ जाएगा.
7- पैसों पर मिलता है ब्याज
आपको सेविंग्स अकाउंट में रखे पैसों पर ब्याज भी मिलता है, लेकिन यह बहुत ही कम (3-4%) होता है. यानी घर में पैसे रखने पर जहां आपको उसकी चिंता होती, वहीं बैंक में उन्हें रखकर चिंता मुक्त भी हो जाएंगे और साथ ही उस पर ब्याज भी कमाएंगे.
8- एफडी करा सकते हैं
अगर ये पहले से तय है कि आप सेविंग अकाउंट में एक लंबे वक्त तक पैसे रख रहे हैं तो FD करा लें और अधिक ब्याज कमाएं. हालांकि, जितनी एफडी के लिए आप एफडी कराते हैं, उससे पहले अगर पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको एफडी तुड़वानी होगी और इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज चुकाना होगा.
9- टैक्सेबल होता है ब्याज
सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है. इसकी दर आपके टैक्स स्लैब पर निर्भर करती है. तो ऐसा ना सोचें कि आपको बैंक खाते से जो टैक्स मिला है, वह पूरा आपका है, उस पर आपको टैक्स भी चुकाना होगा.
10- दस हजार तक की छूट
सेविंग्स अकाउंट से मिले 10 हजार रुपये तक के ब्याज पर सेक्शन 80TTA के तहत टैक्स से छूट पाई जा सकती है. मतलब अगर ब्याज 10 हजार रुपये से अधिक है, तभी आप टैक्स के दायरे में आएंगे, वरना आप उस ब्याज पर टैक्स छूट पाएंगे.
12:50 PM IST