आसमान में उड़ने वाले ज्यादातर हवाई जहाज का रंग सफेद ही क्यों होता है, क्या आपने कभी गौर किया?
Why are Airplanes usually painted White: आपने अभी तक जितने भी हवाई जहाज देखे होंगे, उनमें आपने एक बहुत ही कॉमन बात नोटिस की होगी कि ज्यादातर हवाई जहाज का रंग सफेद ही होता है. लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया कि ऐसा क्यों होता है?
Why are Airplanes usually painted White: आपने बेशक हवाई जहाज में यात्रा किया हो या न किया हो, लेकिन आप अपने आसपास आकाश में कई हवाई जहाज को उड़ान भरते हुए देखते होंगे. आपने अभी तक जितने भी हवाई जहाज देखे होंगे, उनमें आपने एक बहुत ही कॉमन बात नोटिस की होगी कि ज्यादातर हवाई जहाज का रंग सफेद ही होता है. लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया कि ऐसा क्यों होता है, हवाई जहाज बनाने वाली कंपनियां या इन्हें ऑपरेट करने वाली कंपनियां हवाई जहाज का रंग सफेद ही क्यों रखती हैं? आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे.
आसमान में उड़ने वाले ज्यादातर हवाई जहाज का रंग सफेद ही होता है, अब चाहे वह पैसेंजर प्लेन हो या फिर कोई कमर्शियल प्लेन. हवाई जहाज के सफेद रंग के पीछे एक-दो नहीं बल्कि कई बड़ी वजहें हैं, जिसकी वजह से ज्यादातर प्लेन का रंग सफेद ही रखा जाता है. आइए जानते हैं.
इन प्रमुख वजहों से ज्यादातर हवाई जहाज को सफेद रंग से ही पेंट किया जाता है
- हवाई जहाज के लिए उसका वजन काफी गंभीर मुद्दा रहता है. एक सुरक्षित हवाई यात्रा के लिए उसका वजन कम रहना बहुत जरूरी है और सफेद रंग का वजन बाकी रंगों की तुलना में काफी कम होता है. अगर एक विमान को सफेद रंग से पेंट किया जाए और एक वैसे ही दूसरे विमान को किसी दूसरे रंग से पेंट किया तो आप पाएंगे कि सफेद रंग का विमान, दूसरे रंग के विमान की तुलना में कम वजनी है. यही वजह है कि ज्यादातर हवाई जहाज का रंग सफेद ही रखा जाता है.
- एक हवाई जहाज अपनी उड़ान के दौरान समुद्रतल से औसतन 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ता है. ऐसी स्थिति में हवाई जहाज को सूरज की बेहद तेज रोशनी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में प्लेन का सफेद रंग उसके तापमान को कंट्रोल रखने में बहुत अहम भूमिका निभाता है. दरअसल, सफेद रंग प्लेन पर पड़ने वाली सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट कर देता है, जिससे प्लेन का तापमान काबू में रहता है.
- हवाई जहाज को अपनी उड़ान के दौरान कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार विमान को खराब मौसम से जूझना पड़ता है तो कई बार मेंटेनेंस के दौरान भी विमान को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में हवाई जहाज का सफेद रंग बहुत बड़ी भूमिका निभाता है. सफेद रंग पर विमान का मामूली से मामूली क्रैक या डेंट भी आसानी से पकड़ में आ जाता है.
- सूरज की तेज रोशनी में भी सफेद रंग को आसानी से देखा जा सकता है. ऐसे में आसमान में उड़ते समय सफेद रंग के विमान को काफी दूर से भी देखने में दिक्कत नहीं होती है, जिससे हवाई हादसों को रोकने में काफी मदद मिलती है.
- जब कोई विमान हादसे का शिकार हो जाता है तो उसके इंवेस्टिगेशन में उसका मलबा ढूंढना बहुत जरूरी होता है. सफेद विमान का मलबा ढूंढना काफी आसान होता है जबकि अन्य रंगों के मलबे को ढूंढने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.