खराब मौसम के चलते दिल्ली से इंदौर जा रही फ्लाइट का रास्ता बदला, ले जाया गया अहमदाबाद
दिल्ली से इंदौर जा रही विस्तारा एयरलाइंस को मौसम खराब होने की वजह से डायवर्ट कर दिया गया है. इंदौर में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट वहां लैंड नहीं हो पाई और उसका रास्ता बदलते हुए अहमदाबाद ले जाया गया है.
दिल्ली से इंदौर जा रही विस्तारा एयरलाइंस को मौसम खराब होने की वजह से डायवर्ट कर दिया गया है. इंदौर में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट वहां लैंड नहीं हो पाई और उसका रास्ता बदलते हुए अहमदाबाद ले जाया गया है. यह फ्लाइट सुबह करीब 8 बजे अहमदाबाद पहुंची.
करीब डेढ़ घंटे तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रुकने के बाद दिल्ली-इंदौर फ्लाइट ने फिर से इंदौर के लिए उड़ान भर ली है. विस्तारा एयरलाइंस की यह फ्लाइट अहमदाबाद से सुबह 9.30 बजे उड़ान भर चुकी है, जिसका इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचने का वक्त 10 बजे का था.
एयरलाइंस इंडस्ट्री में यह कोई नई बात नहीं है. कई बार ऐसा होता है, क्योंकि मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट लैंड नहीं कर पाती है. ऐसे में फ्लाइट को डायवर्ट किया जाता है और स्थिति ठीक होती है वापस गंतव्य तक ले जाया जाता है.