Vistara Crisis: एयर इंडिया तक पहुंच सकती है विस्तारा की आंच, दो पायलट एसोसिएशन ने लिखा Tata Group को लेटर
Vistara Crisis: दो पायलट एसोसिएशन - इंडियन कॉमर्शियल पायलट एसोसिएशन और इंडियन पायलट गिल्ड ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को लेटर लिखकर अपना समर्थन दर्ज कराया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Vistara Crisis: सैलरी विवाद को लेकर पायलटों के विरोध के बीच घिरी हुई एयरलाइन विस्तारा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. गुरुवार को दो पायलट एसोसिएशन - इंडियन कॉमर्शियल पायलट एसोसिएशन और इंडियन पायलट गिल्ड ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को लेटर लिखकर अपना समर्थन दर्ज कराया है. इन दो एसोसिएशन के लेटर से विस्तारा एयरलाइन का विवाद टाटा ग्रुप की दूसरी एयरलाइंस जैसे एयर इंडिया तक भी पहुंच सकती है. हालांकि, विस्तारा एयरलाइंस की तरफ से ऐसे किसी एसोसिएशन को मान्यता नहीं दी है.
एसोसिएशन ने उठाई मांग
इन दोनों एसोसिएशन ने टाटा ग्रुप (Tata Group) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को लेटर लिखकर विस्तारा एयरलाइन के पायलटों के सैलरी के विवाद का मामला उठाया और उनसे इस मामले में दखल देने की मांग की. उन्होंने कहा कि विस्तारा के पायलट 70 घंटे के मुआवजा, बेहतर वर्किंग कंडीशन और स्टेबल रोस्टर की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का मानना है कि पायलटों की मांग उचित है और उनका मानना है कि टाटा ग्रुप की एयरलाइंस के अंदर मौजूद चुनौतियों को भी दिखाता है.
एसोसिएशन ने कहा कि यहां ये समझना बहुत जरूरी है कि विस्तारा पायलटों ने जो मुद्दे उठाए हैं, वो पूरे टाटा ग्रुप में फैली हुई है. 70 घंटे का निश्चित पारिश्रामिक, छु्ट्टियों की मंजूरी, पर्याप्त आराम अवधि, पायलटों की अधिकतम ड्यूटी जैसे मुद्दों को लगातार टाटा ग्रुप के अलग-अलग एयरलाइनों को लगातार दोहराया जाता है.
पायलटों को मिलना चाहिए सम्मान
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
एसोसिएशन ने कहा कि हमारा मानना है कि प्रत्येक पायलट को महत्व दिया जाना चाहिए, सम्मान दिया जाना चाहिए और उसे अपने पेशे में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जानी चाहिए. पायलटों को बंधुआ मजदूरों जैसी स्थितियों और व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे उदाहरण हैं जहां HR ने पायलटों को उनके भविष्य में संभावित व्यवधानों की धमकी दी है, जिसके गंभीर परिणाम होंगे. यह व्यवहार न केवल एचआर में विश्वास को कम करता है बल्कि मनोबल और कर्मचारी निष्ठा को भी कमजोर करता है.
इस वीकेंड तक खत्म हो सकती है मुश्किल
विस्तारा एयरलाइन ने गुरुवार को बताया कि ये दिक्कतें इस वीकेंड तक खत्म हो सकती है. विस्तारा एयरलाइन के सीईओ और HR मैनेजमेंट ने पायलटों के साथ एक बैठक की है. इस बातचीत के बाद मैनेजमेंट ने आश्वासन दिया कि रोस्टर को ठीक किया जाएगा. बता दें कि विस्तारा एयरलाइन रोजाना लगभग 350 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है, जिसे थोड़ कम करके पायलट्स को आराम दिए जाने की योजना पर काम किया जा सकता है. एयरलाइन ने कहा कि सैलरी विवाद पर भी चर्चा की जाएगी.
बढ़ गएं फ्लाइट्स के दाम
विस्तारा एयरलाइन के विवाद के चलते पैसेंजर्स भी फ्लाइट्स की बुकिंग कैंसिल करने लगे हैं, जिसका असर फ्लाइट के किराए पर भी पड़ रहा है. कुछ विशेष रूट्स पर किराया 12 से 18 फीसदी तक बढ़ा है. Cleartrip के आंकड़े को देखें तो अभी तक लगभग 460 कैंसिलेशन की रिक्वेस्ट मिल चुकी है. इन मुद्दों पर पर सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और उपभोक्ता मामले विभाग भी नजर बनाए हुए हैं.
क्यों विरोध कर रहे हैं पायलट?
बता दें कि Vistara के पायलट एयर इंडिया में मर्जर के बाद अपने सैलरी में कटौती का विरोध कर रहे हैं. सैलरी के नए नियमों को लेकर विस्तारा एयरलाइन के पायलटों ने बड़ी संख्या में सामूहिक रूप से Sick Leave ले लिया है. दरअसल ये नया बदलाव एयर इंडिया के सैलरी स्ट्रक्चर के साथ मेल खाता है.
रोज रिपोर्ट पेश करेगी विस्तारा
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) को फ्लाइट्स को लेकर रोज रिपोर्ट जमा करने और इसे लेकर सिविल एविएशन रेगुलेशन (CAR) का पालन करने को कहा है. अगर किसी कारणवश पैसेंजर्स की फ्लाइट कैंसिल होती है, तो उन्हें समय पर रिफंड देने और उड़ान की स्थिति के बारे में सही समय पर जानकारी देने की जिम्मेदारी भी विस्तारा की है.
09:16 PM IST