क्या खुलने के साथ ही गिर गई वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत? कांग्रेस के आरोप पर सिंधिया ने बताई सच्चाई
Veer Savarkar International Airport False Ceiling: वीर सावरक इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की फाल्स सीलिंग को लेकर कांग्रेस के आरोप पर एविएशन मिनिस्टर सिंधिया ने पलटवार किया है.
Veer Savarkar International Airport False Ceiling: केंद्रीय एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सोमवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में नवनिर्मित वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Veer Savarkar International Airport) की छत के एक हिस्से के झूलने के दावे पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि CCTV के काम के लिए इसे जानबूझकर ढीला किया गया था. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, सिंधिया ने कहा कि अगली बार बंदूक चलाने और सनसनीखेज तलाशने के बजाय, स्पष्टीकरण मांगें.
मामले को सनसनीखेज बना रही कांग्रेस
सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा, "संरचना टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर है. इसके अलावा, सीसीटीवी के काम के लिए फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा जानबूझकर ढीला कर दिया गया था. बाद में तेज हवाओं (लगभग 100 किमी/घंटा) के कारण पैनल झूल गए, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है. काम पूरा होने के बाद फॉल्स सीलिंग को बहाल कर दिया गया था. अगली बार, बंदूक चलाने व सनसनीखेज तलाशने के बजाय, स्पष्टीकरण मांगें."
The structure is outside the terminal building. Besides, a part of the false ceiling had been deliberately loosened for CCTV work. Heavy winds (about 100 km/hr) later, led to the swinging panels as seen in the video. The false ceiling had been restored after completing the work.… https://t.co/DuLYjUIk0V
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 24, 2023
हर चीज का उद्घाटन कर रहे पीएम मोदी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इसके पहले रविवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. अपने ट्वीट में, कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था, "प्रधानमंत्री (Narendra Modi) इन दिनों किसी भी चीज का उद्घाटन करेंगे - भले ही वह अधूरा या घटिया बुनियादी ढांचा (राजमार्ग, हवाई अड्डे, पुल, ट्रेन आदि) हो. इच्छुक मंत्री उनके साथ अपने सेंसेक्स को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हैं. करदाताओं और नागरिकों को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. 'New INDIA' में ऐसी स्थिति खेदजनक है."
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को पोर्ट ब्लेयर में नवनिर्मित वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Veer Savarkar International Airport) के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया था. इसी टर्मिनल बिल्डिंग के फॉल्स सीलिंग के हवा में झूलने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Veer Savarkar International Airport) का ये इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग 710 करोड़ रुपये से बना है. वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ये नया टर्मिनल लगभग 40,800 वर्गमीटर में फैला है, जो सालाना लगभग 50 लाख पैसेंजर्स को संभालने में सक्षम होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:38 PM IST