Indigo flights ruckus: दुबई से मुंबई आ रही इंडिगो की फ्लाइट पर यात्रियों की बदतमीजी का मामला सामने आया है. नशे में धुत्त दो यात्रियों ने फ्लाइट के अंदर काफी हंगामा किया और केबिन क्रू समेत सह यात्रियों के साथ बसलूकी की. इसके बाद एयरलाइन कंपनी इंडिगो से दोनों की शिकायत की गई थी. पुलिस ने दोनों यात्री दत्तात्रेय बपरदेकर और जॉन जॉर्ज डिसूजा को पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्ता कर लिया गया. हालांकि, दोनों को जमानत मिल गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक दोनों ने ड्यूटी फ्री दुकानों से शराब खरीदी थी. फ्लाइट पर यात्री शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. जब सह यात्रियों ने आपत्ति दर्ज की तो उन्होंने केबिन क्रू और यात्रियों के साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी. केबिन क्रू ने उनकी बोतल छीन ली. न्यूज एजेंसी ANI ने मुंबई की साहर पुलिस के हवाले से बताया कि एयरलाइन कंपनी इंडिगो द्वारा शिकायत मिलने के बाद दोनों यात्रियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और एयरक्राफ्ट रूल्स के सेक्शन 21, 22 और 25 के तहत शराब पीकर क्रू के साथ बदतमीजी करने का मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिसा के डीसीपी दीक्षित गेदम ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, सभी धराएं जमानती है तो उन्हें पुलिस स्टेशन पर ही जमानत दे दी गई है. प्रकरण की जांच जारी है.         

दोनों यात्रियों को दी थी चेतावनी

 

एयरलाइन कंपनी इंडिगा के मुताबिक दत्तात्रेय बपरदेकर और जॉन जॉर्ज डिसूजा दुबई से मुंबई फ्लाइट संख्या 6E 1088 से वापस आ रहे थे. दोनों नशे की हालत में थे और लगातार शराब पी रहे थे. क्रू द्वारा दी गई कई चेतावनियों के बावजूद उन्होंने शराब पीनी बंद नहीं की. उन्होंने सह यात्रियों और केबिन क्रू के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें सीआईएसएफ के हवाले कर दिया था. इसके बाद नजदीकी थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

आपको बता दें कि इस साल फ्लाइट में बदतमीजी की ये सातवीं घटना है. इस साल की शुरुआत में अमेरिकन एयरलाइन की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में नशे में धुत्त यात्री ने सह यात्री पर टॉयलेट किया था. वहीं, 11 मार्च को एक व्यक्ति को लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट के बाथरूम में धूम्रपान करने और आपातकालीन निकास खोलने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.