Delhi Flight Delayed: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, कम विजिबिलिटी के कारण कई फ्लाइट हुई लेट
Delhi Flight Delayed: दिल्ली में कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट कई उड़ानें लेट हैं.
सर्दी और कोहरे के कारण लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है. सबसे ज्यादा मुश्किल यात्रियों को हो रही है क्योंकि कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स काफी देरी से चल रही हैं. शनिवार को भी हाल कुछ ऐसा ही है. आज शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण कई उड़ानें लेट हैं. इसके कारण यात्रियों को काफी मुश्किल झेलनी पड़ रही है. वहीं कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.
घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम है, जिसके कारण आज कई उड़ानें कोहरे के कारण लेट हुई हैं. यहां देखिए फ्लाइट्स की डीटेल्स.
#WATCH Delhi: Several flight operations were delayed at Delhi airport due to low visibility amid fog. pic.twitter.com/vBckbnJbVT
— ANI (@ANI) January 6, 2024
दिल्ली का तापमान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजधानी दिल्ली में इन दिनों लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. सुबह के साथ ही शाम के वक्त भी आसमान में घने कोहरे की चादर नजर आ रही है, जिसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना है. यही वजह है कि लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी सर्दी और ज्यादा बढ़ने के आसार हैं.
#WATCH | Delhi: Fog & cold wave grips the national capital as temperature dips further.
— ANI (@ANI) January 6, 2024
(Visuals from Nehru Park area, shot at 6:30 am) pic.twitter.com/eWkNG3qtTo
जानिए 6 से 11 जनवरी तक क्या रहेगा मौसम का हाल
5 जनवरी की सुबह दिल्ली में कोहरे की स्थिति रही. कोहरे के कारण 22 ट्रेनें लेट हुईं. साथ ही कई उड़ानें भी प्रभावित हुईं. इसके अलावा 6 जनवरी को भी दिल्ली में कोल्ड डे की ही स्थिति बनी रहेगी. 7 और 8 जनवरी को कोहरा फिर से लोगों को परेशान करेगा और इसके बाद 9 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 10 जनवरी को भी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 11 जनवरी को एक बार फिर से कोहरा छाया रहेगा.
09:03 AM IST