Airport पर सेकेंडों में हो जाएगी सुरक्षा जांच, जल्द लगेंगे ये खास स्कैनर
मुंबई हवाईअड्डे पर जल्द ही दरवाजे की तरह दिखने वाले मेटल डिटेक्टर और हाथ में लेकर जांच करने वाले स्कैनर के स्थान पर बॉडी स्कैनर लगाये जाएंगे. खबरों के अनुसार मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने उपकरण बनाने वालों से आशय पत्र आमंत्रित किए हैं.
मुम्बई एयरपोर्ट पर जल्द ही फुल बॉडी स्कैनर के जरिए शुरू होगी सुरक्षा जांच (फाइल फाेटो)
मुम्बई एयरपोर्ट पर जल्द ही फुल बॉडी स्कैनर के जरिए शुरू होगी सुरक्षा जांच (फाइल फाेटो)
मुंबई हवाई अड्डे पर जल्द ही दरवाजे की तरह दिखने वाले मेटल डिटेक्टर और हाथ में लेकर जांच करने वाले स्कैनर के स्थान पर बॉडी स्कैनर लगाये जाएंगे. खबरों के अनुसार मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने उपकरण बनाने वालों से आशय पत्र आमंत्रित किए हैं. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब खबरों के मुताबिक नागर विमानन मंत्रालय ने सभी अति संवेदनशील हवाई अड्डों पर 2020 तक बॉडी स्कैनर लगाने का निर्देश दिया है. इच्छुक पक्षों को सूचना के प्रकाशन के सात दिन के भीतर शुरुआती बोली जमा कराने को कहा गया है.
दिल्ली में हो चुका है इन मशीनों का ट्रायल
गौरतलब है कि हवाईअड्डों की सुरक्षा को ले कर नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) लगातार समीक्षा करता रहता है. दिल्ली हवाईअड्डे पर ट्रायल के तौर पर फुल बॉडी स्कैनर लगाए गए थे. यात्रियों की निजता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसी ने बॉडी स्कैनर्स में बदलाव करने के लिए कुछ निर्देश जारी किए थे. सुरक्षा एजेंसी काफी समय से हवाईअड्डों पर फुल बॉडी स्कैनर लगाने की योजना पर काम कर रही है.
समय की होगी बचत
कई बार यात्रियों को सुरक्षा जांच में लगने वाले समय के चलते काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. कई बार उनकी उड़ान भी छूट जाती है. दरअसल हवाई अड्डे पर यात्रियों को सुरक्षा जांच में फिलहाल कम से कम पांच मिनट का समय लगता है. ऐसे में यदि हवाईअड्डों पर फुल बॉडी स्कैनर लगाए जाते हैं तो यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और सुरक्षा जांच में काफी कम समय लगेगा. वहीं सुरक्षा एजेंसियों को भी काफी सहूलियत होगा.
भारतियों के हिसाब से डिजाइन होंगे स्कैनर
भारत में जो भी बॉडी स्कैनर हवाई अड्डों पर लगाए जाएंगे, उनको भारतीयों द्वारा पहने जाने वाले परिधान के अनुरूप लगाया जाएगा. बॉडी स्कैनरों को भारतीय परिवेश के आधार पर डिजाइन किया जा रहा है. ऐसे में अगर कोई महिला साड़ी में चुन्नट या फिर पल्लू डालती है या कोई पुरुष लुंगी पहनकर आता है तो उसकी भी आसानी से जांच हो सकेगी. खबरों के अनुसार जल्द ही दिल्ली,बंगलूरू, मुंबई और हैदराबाद के हवाईअड्डों पर फुल बॉडी स्कैनर लगाए जा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(इनपुट - एजेंसी)
10:02 AM IST