ये क्या कर डाला! अमृतसर से सिंगापुर जा रही फ्लाइट ने किया अजब कारनामा, 35 पैसेंजर्स को लिए बिना ही उड़ गया प्लेन
Scoot Airlines: अमृतसर से सिंगापुर जा रही एक फ्लाइट अपने समय से पांच घंटे पहले ही उड़ गई, जिससे कि 30 से अधिक पैंसेजर्स फ्लाइट नहीं पकड़ पाएं
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Scoot Airlines: अमृतसर से सिंगापुर जा रही एक फ्लाइट ने एक अजीबोगरीब कारनामा कर दिया है, जिससे लोगों के होश उड़ गए. Scoot Airline की एक फ्लाइट अपने निश्चित समय से 5 घंटे पहले ही उड़ान भर ली, जिससे 30 से अधिक पैसेंजर्स फ्लाइट में नहीं जा सके. अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिंगापुर जाने वाले एक विमान में 32 यात्री सवार नहीं हो सके क्योंकि उनके बुकिंग एजेंट ने प्रस्थान समय में बदलाव के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं कि कैसे सिंगापुर जाने वाली ये फ्लाइट तय समय से पहले ही उड़ गई.
पांच घंटे पहले उड़ गई फ्लाइट
बता दें कि अमृतसर एयरपोर्ट से बुधवार को शाम 7.55 बजे एक फ्लाइट सिंगापुर जाने वाली थी, हालांकि यह फ्लाइट अपने समय से काफी पहले दोपहर 3 बजे ही उड़ गई.
सिंगापुर जा रही इस फ्लाइट के पहले उड़ जाने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए पैसेंजर्स ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू तक दिया. लोगों ने एयरपोर्ट पर संबंधित अधिकारियों के पास इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने एयरलाइन अधिकारियों से संपर्क करने के बाद उन्हें सूचित किया कि यात्रियों को ई-मेल के माध्यम से उड़ान के समय में बदलाव के बारे में सूचित किया गया था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अमृतसर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि करीब 280 लोगों को सिंगापुर की यात्रा करनी थी, लेकिन 253 पैसेंजर्स ने अपनी यात्रा को रीशेड्यूल कर लिया, लेकिन 30 से अधिक पैसेंजर्स फ्लाइट में नहीं जा पाएं.
एयरलाइन से मांगा गया जवाब
DGCA ने सिंगापुर की कम लागत वाली एयरलाइन- Scoot Airline और अमृतसर एयरपोर्ट अथॉरिटी से इस घटना की डीटेल्स मांगी है. एयरलाइन के मुताबिक, सभी पैसेंजर्स को ईमेल के जरिए फ्लाइट के रीशेड्यूल होने के बारे में बताया गया था.
ट्रैवल एजेंट ने नहीं दी जानकारी
अमृतसर एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि एक ट्रैवल एजेंट जिसने एक साथ 30 लोगों के लिए टिकट बुक किया था, ने पैसेंजर्स को
फ्लाइट के रीशेड्यूल होने के बारे में जानकारी नहीं दी. जिसके चलते एयरलाइन ने उन पैसेंजर्स के साथ ही उड़ान भर ली, जो समय पर एयरपोर्ट पहुंच चुके थे.
03:51 PM IST