राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर SpiceJet ने दिया बड़ा तोहफा, ₹1,622 में कराएगी फ्लाइट की सैर, सिर्फ 7 दिन है मौका
Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर स्पाइसजेट ने अपने पैसेंजर्स के लिए स्पेशल सेल का एलान कर दिया. अब पैसेंजर्स 1622 रुपये की शुरुआती कीमत में यात्रा कर पाएंगे.
Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा का समारोह किया जा चुका है. भक्तों के सामने रामलला का भव्य बाल स्वरूप आ चुका है. इसे लेकर पूरे देश में लोग अपनी-अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एयरलाइन कंपनी SpiceJet ने भी इस मौके पर अपने कस्टमर्स के लिए एक खास ऑफर का एलान कर दिया है. अगले सात दिन तक स्पाइसजेट के पैसेंजर्स सिर्फ 1622 रुपये की शुरुआती कीमत पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स का मजा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि क्या है ये ऑफर.
स्पाइसजेट ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस स्पेशल सेल को अनाउंस करते हुए बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस मौके पर स्पाइसजेट एक स्पेशल सेल लेकर आई है, जिसमें आप 1622 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट से सफर कर सकते हैं.
SpiceJet presents a special sale with airfares starting from Rs. 1622, with up to 30% off on add-ons, in honour of the Pran Pratishtha ceremony in Ayodhya. Fly with blessings!#flyspicejet #spicejet #Ayodhya #specialflight #sale #flightsale #PranPrathishta #addspicetoyourtravel pic.twitter.com/otg2t3DYSM
— SpiceJet (@flyspicejet) January 22, 2024
कब तक है मौका?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SpiceJet का ये स्पेशल ऑफर पैसेंजर्स के लिए 22 जनवरी यानि आज से शुरू हो चुका है और ये 28 जनवरी, 2024 तक चलने वाला है. जिसमें आप 22 जनवरी से लेकर 30 सितंबर, 2024 तक ट्रैवल करने के लिए अपने टिकट बुक करा सकते हैं.
एड ऑन्स पर भी मिलेगा छूट
स्पाइसजेट ने बताया कि इस स्पेशल सेल ऑफर में पैसेंजर्स न सिर्फ सस्ती फ्लाइट टिकट का फायदा उठा सकते हैं, बल्कि इसके अलावा वो फ्री में अपने ट्रैवल डेट को भी चेंज करा सकते हैं. वहीं, फ्लाइट बुकिंग के समय मनपसंट सीट की बुकिंग से लेकर मील तक के एडऑन पर भी ऑपको 30 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ये ऑफर आपको तभी मिलेगा, अगर आप स्पाइसजेट के मोबाइल एप से बुकिंग करेंगे. स्पाइसजेट की वेबसाइट से बुकिंग करने पर आपको 25 फीसदी तक की छूट मिलेगी. हालांकि, इनऑफर्स के पूरे शर्तों को जानने के लिए आप स्पाइसजेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.
04:00 PM IST