Akasa Air: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के समर्थन वाली एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) ने सोमवार को कहा कि वह जून के मध्य तक अपना पहला बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 Max) विमान प्राप्त कर लेगी. इसी के साथ Akasa Air के जुलाई में अपने कमर्शियल उड़ान को शुरू कर लेने की उम्मीद की जा रही है. एयरलाइन ने सोमवार माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर को USA के पोर्टलैंड में बोइंग प्रोडक्शन सेंटर से अपने पहले मैक्स विमान की तस्वीरों को साझा करते हुए कहा कि यह डिलीवरी के लिए तैयार है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि Akasa Air जून के मध्य तक अपना पहला मैक्स विमान प्राप्त कर लेगी और इसने जुलाई 2022 तक भारत में अपना कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने की प्रतिबद्धता को दोहराया.

 

अकासा को मिली सिविल एविएशन की मंजूरी

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और एविएशन क्षेत्र के दिग्गज विनय दुबे (Vinay Dube) और आदित्य घोष (Aditya Ghosh) के समर्थन वाली एयरलाइन को कमर्शियल उड़ान संचालन शुरू करने के लिए अगस्त 2021 में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त किया.

पहली शुरुआत कहां से होगी

शुरुआती दौर में आकाश एयर की फ्लाइट्स मेट्रो महानगरों से टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए ही होंगी. इसके अलावा महानगरों के बीच भी फ्लाइट्स संचालित की जाएंगी. परिचालन शुरू होने के पहले 12 महीनों में उसकी योजना 18 विमानों का बेड़ा तैयार करने की है और उसके बाद हर साल एयरलाइन 12-14 विमानों को जोड़ती जाएगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

देश में होगी 1000 नए विमानों की आवश्यकता

अकासा एयर ने सोमवार को कहा कि मैक्स विमान अत्यधिक ईंधन कुशल सीएफएम लीप बी (CFM LEAP B) इंजन द्वारा संचालित होगा.

एयरलाइन ने कहा कि भारत की बढ़ती इकोनॉमी और बढ़ती आबादी वाणिज्यिक उड़ानों (Commercial Flights) की मजबूत मांग को बढ़ावा देगी, जिससे अगले 20 वर्षों में भारत में अनुमानित 1,000 नए हवाई जहाजों की आवश्यकता होगी.