तेजी से पैर पसार रहा राकेश झुनझुनवाला का Akasa Air, सितंबर अंत तक 150 साप्ताहिक उड़ान की योजना
लो कॉस्ट एयरलाइन Akasa Air तेजी से अपनी सेवा का विस्तार कर रही है. राकेश झुनझुनवाला समर्थिक इस एयरलाइन की योजना सितंबर के अंत तक साप्ताहिक आधार पर 150 फ्लाइट संचालन का है.
Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला ने तो दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनका सपना तेजी से अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहा है. उनके समर्थित आकाश एयर ने बेंगलुरू-मुंबई रूट पर दूसरी फ्लाइट का ऐलान किया. इस रूट पर रोजाना दो फ्लाइट संचालित की जाएगी. इसकी शुरुआत 19 अगस्त से हो चुकी है. एयरलाइन ने 10 सितंबर से बेंगलुरू-चेन्नई रूट पर अपनी फ्लाइट का ऐलान किया है. एयरलाइन की योजना सितंबर के अंत तक साप्ताहिक आधार पर 150 फ्लाइट संचालन का है.
एयरलाइन ने शुक्रवार को बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर उड़ान सेवा शुरू की. एयरलाइन ने सात अगस्त को परिचालन शुरू किया था और अब तीन मार्गों...मुंबई-अहमदाबाद, बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर उड़ान सेवा दे रही है. फिलहाल एयरलाइन बेंगलुरु-मुबई मार्ग पर रोजाना दो-दो उड़ानों का परिचालन करेगी. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बाद में बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर परिचालन का विस्तार करेगी. इसके तहत 30 अगस्त, 2022 से एक अतिरिक्त दैनिक उड़ान और दूसरी उड़ान 19 सितंबर, 2022 से शुरू करेगी.’’
अब तक पांच शहरों के लिए उड़ानों की घोषणा
एयरलाइन 10 सितंबर से बेंगलुरु को चेन्नई से जोड़ने वाले मार्ग पर भी उड़ान सेवा शुरू करेगी. आकाश एयर ने कहा कि उसे सितंबर अंत तक साप्ताहित उड़ानों की संख्या 150 पार कर जाने की उम्मीद है. कंपनी अबतक पांच शहरों... मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, बेंगलुरु और चेन्नई के लिये छह मार्गों पर उड़ानों की घोषणा कर चुकी है.
हर दो सप्ताह में नया विमान जोड़ने की योजना
वर्तमान में, एयरलाइन के पास तीन विमान है. इसकी हर दो सप्ताह में एक नया विमान जोड़ने की योजना है और मार्च, 2023 के अंत तक इसके बेड़े में 18 विमान होंगे. उल्लेखनीय है कि आकाश एयर के प्रमुख निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने 17 अगस्त को कहा था कि नई एयरलाइन कंपनी और विमानों के आर्डर देने को लेकर वित्तीय रूप से पर्याप्त मजबूत है.
(भाषा इनपुट के साथ)