उज्जैन में हुआ पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का उद्घाटन, ट्रेन से कम किराए में होगा हवाई सफर
PM Shri Tourism Air Service: मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों के भ्रमण करने वालों को रविवार को बड़ी सौगात मिली. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत की.
PM Shri Tourism Air Service: मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों के भ्रमण करने वालों को रविवार को बड़ी सौगात मिली. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने उज्जैन स्थित पुलिस लाइन में उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा केवल श्री महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के लिए नहीं है बल्कि हमारे आस्था के केंद्र ज्योतिर्लिंगों के प्रति देश और दुनिया में स्थित श्रद्धालुओं की आस्था को जोड़ने का संकल्प है.
उन्होंने हेली सेवा के तहत प्रारंभ हो रहे हेलीकॉप्टर की विधिवत पूजा-अर्चना की और हरी झंडी दिखाकर हवाई सेवा का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने हेली सेवा के अंतर्गत प्रथम यात्री मुंबई से आईं दिशा सिंह और उनके परिवार को टिकट का वितरण किया.
इन शहरों में शुरू हुई सर्विस
पहले चरण में भोपाल-उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं इंदौर-उज्जैन ओंकारेश्वर रूट पर हवाई सेवा प्रारंभ की गई है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी पर बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
वंदे भारत के किराए में होगा सफर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (MPTB) हवाई सेवा का संचालन करेगा. आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि इसे मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायोला) के साथ सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) के आधार पर चलाया जा रहा है.
कुछ यात्रियों के अनुसार, 30 दिनों के लिए 50 प्रतिशत छूट के बाद अंतरराज्यीय सेवा का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए से थोड़ा अधिक होगा. उन्होंने कहा कि हवाई सेवा के माध्यम से भोपाल से इंदौर पहुंचने में मात्र 55 मिनट लगेंगे.
रोजगार के अवसर खुलेंगे
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आगे कहा कि इस वायु सेवा के शुरू होने से रोजगार के अवसर भी शुरू होंगे. जिन जिलों में हवाई पट्टियां हैं, वहां पायलट प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे और इसके लिए शिक्षा विभाग से डिप्लोमा की योजना को भी अमल में लाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के शुरू होने से पर्यटकों को सुविधा होगी, कम समय भी लगेगा. जिन स्थानों पर पहुंचने में कई घंटे लगते थे, आप वहां कुछ हे मिनटों में पहुंचा जा सकेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हवाई सेवा का विस्तार निरंतर जारी रहेगा. आने वाले दिनों में हेलीकॉप्टर की संख्या और बढ़ाई जाएगी, जिसमें 16-16 यात्री हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे. प्रदेश के मैहर, दतिया, ओरछा, अन्य धार्मिक, पर्यटन और ऐतिहासिक महत्व के देव स्थलों को भी हवाई यात्रा से जोड़ा जाएगा. उज्जैन को पिछले दो दिनों में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगातें मिली हैं. विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा.
किन्हें मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा कि विकास के लिए उज्जैनवासियों ने सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की है. मुख्यमंत्री ने केडी मार्ग चौड़ीकरण के लिए स्वेच्छा से धार्मिक स्थलों को पीछे करने के लिए उज्जैनवासियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि विकास के मामले में उज्जैन नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है. मां शिप्रा शुद्धिकरण के संकल्प को पूरा करने के लिए कान्हा क्लोज डक्ट परियोजना का भूमिपूजन किया गया. इसमें बड़े आकार की लाइन के माध्यम से पूरी कान्हा नदी की दिशा बदली जाएगी, जिससे मां शिप्रा में कान्हा का दूषित पानी नहीं आएगा. मां शिप्रा का जल शुद्ध बना रहेगा.
05:18 PM IST