PM का नया VVIP विमान 'एयर इंडिया वन' है बेहद स्पेशल, यहां देखें खूबसूरती और क्या है खास
Written By: सौरभ सुमन
Fri, Mar 26, 2021 04:41 PM IST
Air India One news: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पहली बार विदेश यात्रा के लिए ( नए वीवीआईपी (VVIP) विमान 'एयर इंडिया वन' (Air India One) का इस्तेमाल किया है. प्रधानमंत्री इस विमान से दो दिन की यात्रा पर बांग्लादेश गए हैं. यह विमान बेहद स्पेशल है. सरकार ने इसे हाल ही में सिर्फ राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए मंगवाया है. बोइंग ने पिछले साल अक्टूबर में भारत सरकार को वीटी-एएलडब्ल्यू रजिस्ट्रेशन नंबर वाले बी777 विमान (air india one boeing 777) की सप्लाई की थी. इसे एआई1 के नाम से भी पुकारा जाता है.
1/5
मिसाइल डिफेंस सिस्टम से है लैस
2/5
एडवांस कम्यूनिकेशन सिस्टम
TRENDING NOW
3/5
एयरक्राफ्ट पर विशेष ग्राफिक्स
4/5