टाटा संस को Air India से मिलेंगे 141 प्लेन और शानदार रूट्स, वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनाने की तैयारी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Oct 09, 2021 01:00 PM IST
टाटा संस (TATA SONS) की सब्सिडियरी कंपनी टैलेस, जो नेशनल एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (AIR INDIA) के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है, उनको मानव संसाधन (HR) जैसी दूसरी संपत्तियों के साथ-साथ 140 से ज्यादा प्लेन (विमान) मिलेंगे और साथ ही 8 लोगो मिलेंगे. IANS की खबर के मुताबिक, टैलेस ने एयर इंडिया एक्सप्रेस (air india express) और एआईएसएटीएस के साथ एयर इंडिया में केंद्र की 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है.
1/7
एयर इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी
2/7
सिविल एविएशन इंडस्ट्री में बढ़ेगी भूमिका
TRENDING NOW
3/7
विमानों के बेड़े में होगी बढ़ोतरी
4/7
शानदार हवाई रूट्स मिलेंगे
टाटा संस को एयर इंडिया के काफी अट्रैक्टिव 4,000 से ज्यादा घरेलू और 1,800 इंटरनेशनल एयर रूट्स मिलने जा रहे हैं जिस पर फ्लाइट ऑपरेशन भी किया जाएगा. टाटा ग्रुप ने कहा कि एयर इंडिया की एक अद्वितीय और आकर्षक इंटरनेशनल पकड़ है. एयर इंडिया के रेवेन्यू का दो तिहाई से ज्यादा हिस्सा इंटरनेशनल मार्केट से आता है. (PIXABAY)
5/7
कुल 13500 कर्मचारी मिलेंगे
6/7
ब्रांड लोगो भी मिलेंगे
टाटा संस को इस अधिग्रहण के बाद आठ ब्रांड लोगो भी मिलेंगे. कंपनी को इन्हें पांच साल की अवधि के लिए रिटेल करना होगा. वित्तीय मामले में, टाटा 15,300 करोड़ रुपये अपने पास रखेगा, जबकि बाकी का भुगतान केंद्र को नकद के रूप में किया जाएगा. टाटा को हर रोज 20 करोड़ रुपये के नुकसान का भी ध्यान रखना होगा, जो कंपनी को हो रहा है. बहरहाल, टाटा को विनिवेशित संस्थाओं का पूर्ण परिचालन नियंत्रण दिया जाएगा.
7/7