फ्लाइट में पालतू जानवर ले जाने को लेकर DGCA ने एविएशन कंपनियों को दी ये हिदायत, कहा- वेबसाइट पर दें पूरी जानकारी
Pet on Flight Rules: DGCA ने सभी एविएशन कंपनियों को फ्लाइट में पालतू जानवरों को ले जाने से संबंधित अपनी पॉलिसी को तैयार कर वेबसाइट पर डालने की सलाह दी है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Pet on Flight Rules: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को सभी विमानन कंपनियों को उड़ानों में पालतू जानवरों को ले जाने से संबंधित नीति तैयार करने और उसे अपनी वेबसाइट पर प्रमुखता से दर्शाने की सलाह दी. विमानन कंपनियों को भारत के भीतर और बाहर अपनी उड़ानों में जानवरों, पक्षियों और सरीसृप जीवों को ले जाने की अनुमति है.
इन एयरलाइंस में पालतू जानवर ले जाने की है अनुमति
मौजूदा समय में कम से कम दो भारतीय विमानन कंपनियां-एअर इंडिया (Air India) और अकासा एयर (Akasa Air) यात्रियों को सभी उड़ानों में पालतू जानवरों को साथ ले जाने की सुविधा प्रदान करती हैं. वहीं, स्पाइसजेट (Spicejet) में घरेलू उड़ानों के 'कार्गो होल्ड' (विमान का वह हिस्सा, जिसमें सामान ढोया जाता है) में पालतू जानवरों को ले जाने की इजाजत है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) ने यात्री 'कंपार्टमेंट' में पालतू जानवरों को ले जाने के संबंध में अभी तक कोई मानक और अनुशंसित दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं.
अमेरिका के संघीय उड्डयन प्राधिकरण (FAA) ने देश की विमानन कंपनियों को केबिन में पालतू जानवरों को ले जाने के संबंध में अपने-अपने स्तर पर नीतियां बनाने की इजाजत दे रखी है. दुनिया के अन्य देशों के सुरक्षा नियामकों ने भी केबिन के अंदर पालतू जानवरों को ले जाने के संबंध में कोई विशेष नीति जारी नहीं की है और उन्होंने विमानन कंपनियों को इसके लिए संबंधित नियम-कायदे तैयार करने की अनुमति दे रखी है.
एयरलाइंस खुद बना सकते हैं नियम
DGCA के अधिकारी ने कहा कि मौजूदा मानदंडों के अनुसार, विमानन कंपनियों को केबिन में पालतू जानवरों/जीवित जानवरों को ले जाने के संबंध में अपनी खुद की नीति तैयार करने की अनुमति है, क्योंकि उड़ान की सुरक्षा की अंतिम जिम्मेदारी उसके मुख्य पायलट की होती है.
उन्होंने कहा, "सभी विमानन कंपनियों को यात्रियों की बेहतर समझ के लिए पालतू जानवरों को ले जाने से संबंधित नीति तैयार करने और अपनी वेबसाइट पर प्रमुखता से प्रदर्शित करने की सलाह दी जाती है."
10:24 PM IST