Operation Kaveri: सूडान से भारतीयों को वापस लाने में आगे आया स्पाइसजेट, जेद्दा से बचाए गए 184 पैसेंजर्स पहुंचे कोच्चि
Operation Kaveri: सूडान में जारी संकट के बीच ऑपरेशन कावेरी के जरिए स्पाइसजेट (SpiceJet) ने जेद्दा से 184 भारतीयों को कोच्चि पहुंचाया.
Operation Kaveri: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को बताया कि ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) के तहत सूडान से निकाले गए भारतीयों को वापस लाने के लिए एयरलाइन सऊदी अरब से भारत के अलग-अलग शहरों के लिए फ्लाइट को चला रही है. नो फ्रिल्स एयरलाइन SpiceJet ने 30 अप्रैल को जेद्दा से कोच्चि के लिए एक फ्लाइट को चलाया और ऑपरेशन कावेरी के तहत 184 भारतीयों को वापस लेकर लाया. स्पाइसजेट (SpiceJet) ने बताया कि सऊदी अरब से भारत के विभिन्न शहरों के लिए ऑपरेशन कावेरी के तहत फ्लाइट्स को चलाया जा रहा है.
स्पाइसजेट ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि आगे भारतीयों को देश वापस लाने के इस ऑपरेशन में वो सहयोग करता रहेगा और इसके लिए एयरलाइन लगातार विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में है.
Safely bringing our citizens home. #OperationKaveri#flyspicejet #spicejet #sudan #airplane #flights #aviation #addspicetoyourtravel pic.twitter.com/7exRDlVcYC
— SpiceJet (@flyspicejet) May 1, 2023
ऑपरेशन कावेरी में मदद कर रही स्पाइसजेट
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह (Ajay Singh) ने कहा, 'ऑपरेशन कावेरी' (Operation Kaveri) के तहत सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने में योगदान देने का अवसर पाकर हम बहुत खुश हैं. स्पाइसजेट हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार के मिशन में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके घरों और परिवारों में उनकी सुरक्षित वापसी को सक्षम करें. हमने 184 फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए जेद्दा से अपनी पहली निकासी उड़ान सफलतापूर्वक संचालित की. हम ऐसी और उड़ानें संचालित करने के लिए सरकार के संपर्क में हैं."
स्पाइसजेट एयरलाइन जेद्दा से कालीकट, दिल्ली और मुंबई के लिए लगातार दैनिक फ्लाइट्स चलाती है. इसमें रियाद से दिल्ली की भी डेली सर्विस शामिल है.
2140 भारतीयों को सूडान से निकाला गया
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत कुल 2,140 भारतीयों को संकटग्रस्ट सूडान से वापस लाया जा चुका है. इससे पहले स्पाइसजेट ने बुडापेस्ट, कोसिसे और सुसीवा के लिए विशेष उड़ानें संचालित करके ऑपरेशन गंगा के तहत 1,600 से अधिक छात्रों को निकालने में मदद की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:53 PM IST