मुंबई-दिल्ली एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री ने किया शौच-पेशाब, शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमानत पर रिहा
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैप्टन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार ये घटना 24 जून की है. यहां जानिए क्या है पूरा मामला.
(Photo credit: airindia.in)
(Photo credit: airindia.in)
एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर से एक ऐसी घटना सामने आयी है, जिसने सहयात्रियों को परेशान कर दिया. मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI866 में एक यात्री ने विमान के अंदर ही शौच और पेशाब कर दी. इस घटना से सहयात्री और चालक दल के सदस्य भी हैरान रह गए. फिलहाल आरोपी को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानिए पूरा मामला
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैप्टन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार ये घटना 24 जून की है. 24 जून को मुंबई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AIC 866 में सीट नंबर 17एफ पर एक यात्री बैठा था. उसने उसने फ्लाइट की लाइन 9डीईएफ सीट पर शौच और पेशाब कर दिया. इसके बाद वहां थूका भी. इस दुर्व्यवहार को फ्लाइट के केबिन क्रू ने देखा और बाद में एक मौखिक चेतावनी जारी की गई और यात्री को आसपास के यात्रियों से अलग कर दिया गया.
इसके बाद फ्लाइट कैप्टन को घटना की जानकारी दी गई. दर्ज की गई शिकायत के अनुसार इसके बाद केबिन क्रू ने कंपनी को एक तत्काल संदेश भेजा, जिसमें यात्री के आगमन पर सुरक्षा सहायता का अनुरोध किया गया. एयर इंडिया के सुरक्षा प्रमुख राजेंद्र कुमार मीना ने स्थिति पर ध्यान दिया और व्यक्तिगत रूप से यात्री की सुरक्षा की. इसके बाद मामले की एफआईआर आईजीआई हवाई अड्डे के पास स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
फ्लाइट कैप्टन की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आईजीआई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाद में उसे एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे जमानत दे दी. फिलहाल मामले में आगे की जानकारी और सबूत जुटाने के लिए जांच चल रही है.
कंपनी की ओर से आया ये बयान
फिलहाल इस मामले में कंपनी की ओर से बयान आया है कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. FIR दर्ज करा दी गई है. एयर इंडिया इस तरह के अनियंत्रित और अस्वीकार्य व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है. कंपनी की ओर से चल रही जांच में पूरा सहयोग दिया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:46 AM IST