फ्लाइट का दरवाजा खोलने में लापरवाही पड़ी भारी, Air India ने 3 कर्मचारियों को रोस्टर से किया बाहर
Air India B777 Aircraft: एयर इंडिया ने बोइंग 777 विमान का दरवाजा खोलने में चूक के लिए चालक दल के तीन सदस्यों को ड्यूटी (रोस्टर) से हटा दिया है.
Air India B777 Aircraft: एयर इंडिया ने बोइंग 777 विमान का दरवाजा खोलने में चूक के लिए चालक दल के तीन सदस्यों को ड्यूटी (रोस्टर) से हटा दिया है. सूत्रों के अनुसार, इस चूक के चलते आपातकालीन स्लाइड अपने आप खुल गई थी. उन्होंने बताया कि यह घटना 15 सितंबर को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बोइंग 777 विमान के साथ हुई, जो सैन फ्रांसिस्को से यहां पहुंचा था.
संपर्क करने पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी समस्या की सूचना मिली थी कि विमान उतरते समय एक दरवाजा ठीक से नहीं खुल रहा था और मामले को तुरंत सुलझा लिया गया.
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खुला इमरजेंसी गेट
एक सूत्र ने बताया कि एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन में एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान जब बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचा तो उसका दरवाजा आपातकालीन स्थिति में खुला. सूत्र ने बताया, ‘‘इसके चलते आपातकालीन स्लाइड स्वचालित रूप से चालू हो गई.’’
3 कर्मचारियों को रोस्टर से हटाया
TRENDING NOW
एक अन्य सूत्र ने कहा कि इस चूक के लिए चालक दल के तीन सदस्यों को ड्यूटी से हटा दिया गया है और एक आंतरिक जांच का आदेश दिया गया है. एयर इंडिया ने हालांकि कर्मचारियों को हटाने की कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं की.
08:46 PM IST