हैदराबाद से फ्रैंकफर्ट के लिए मिलेगी अब डायरेक्ट फ्लाइट, इस एयरलाइन ने शुरू की नई सर्विस
लुफ्थांसा अब हैदराबाद से फ्रैंकफर्ट के बीच डायरेक्ट फ्लाइट की सर्विस दे रहा है. उड़ान सेवा में नए 787 ड्रीमलाइनर प्लेन के साथ पैसेंजर्स को अत्याधुनिक यात्रा अनुभव मिलेगा.
Lufthansa जर्मन एयरलाइंस ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और जर्मनी के फ्रैंकफर्ट के बीच सीधी उड़ान सेवाओं की घोषणा की है. भारत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत और उपमहाद्वीप में अपनी मौजूदगी का विस्तार करते हुए यह कदम उठाया गया है. हैदराबाद को यूरोप से जोड़ने वाली यह नई सेवा 17 जनवरी, 2024 से शुरू होगी. इस उड़ान सेवा में नए 787 ड्रीमलाइनर विमान के साथ पैसेंजर्स को अत्याधुनिक यात्रा अनुभव मिलेगा.
हैदराबाद-फ्रैंकफर्ट के बीच सीधी एयरलाइन सर्विस
एक समृद्ध राज्य में विकसित हो रही राजधानी शहर के रूप में,हैदराबाद और तेलंगाना दोनों राज्य ने आज भारत की आर्थिक सफलता में योगदान दिया है. निवेश हब और इनोवेश हब हैदराबाद में इसके समृद्ध इतिहास की प्राचीन सुन्दरता और 21वीं सदी के भारत की गतिशीलता का संगम है. भारत में अग्रणी यूरोपीय कैरियर के रूप में, लुफ्थांसा अब जर्मनी से देश के 5 गंतव्यों तक सीधे उड़ानों का संचालन कर रहा है, जिसमें हैदराबाद-फ्रैंकफर्ट इसके वैश्विक नेटवर्क में सबसे नई वृद्धि है. वैश्विक स्तर पर लुफ्थांसा के लिए सबसे तेजी से बढ़ते प्रमुख बाजार के रूप में, भारत में क्षमता वृद्धि महामारी-पूर्व के स्तर से अधिक है.
लुफ्थांसा समूह में दक्षिण एशिया के सीनियर डायरेक्टर, जॉर्ज एटियिल ने कहा,
अपनी नई हैदराबाद-फ्रैंकफर्ट सेवा के साथ अब हम भारतीय पैसेंजर्स को यूरोप में हमारे केंद्रों के लिए 64 साप्ताहिक उड़ानें और यूरोपीय महाद्वीप पर सबसे बड़े नेटवर्क से जुड़ने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं. हैदराबाद को लॉन्च किए जाने के साथ ही भारत के लिए हमारी क्षमता (2019 के मुकाबले) 14% बढ़ गई है, जिससे यह लुफ्थांसा के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्रमुख बाजार बनने में सफल रहा है. बेंगलुरु-म्यूनिख और अब हैदराबाद-फ्रैंकफर्ट सेवाओं के साथ, हमने पिछले 3 महीनों में 2 नए मार्ग को लॉन्च किया है, जो दक्षिण भारत की बढ़ती प्रासंगिकता को बताते हुए लुफ्थांसा समूह के लिए भारत की अहमियत को प्रदर्शित करता है.
Lufthansa ने कहा भारत तेजी से बढ़ने वाला देश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में 700 से अधिक कर्मचारियों और देश में 60 वर्षों से अधिक की विरासत के साथ, लुफ्थांसा भारत की निरंतर विकास यात्रा में अभिन्न भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है. महामारी के बाद लुफ्थांसा के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्रमुख बाजार है.
02:11 PM IST