दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के समय विमान के पहिए में लगी आग, मुश्किल में पड़ी 490 पैसेंजर्स की जान
Delhi Airport Lufthansa Plane: म्यूनिख से रवाना हुए लुफ्थांसा के A380 विमान के सोमवार रात को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते समय एक पहिये में आग लग गयी.
Delhi Airport Lufthansa Plane: म्यूनिख से रवाना हुए लुफ्थांसा के A380 विमान के सोमवार रात को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते समय एक पहिये में आग लग गयी. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि उड़ान संख्या एलएच762 वाला विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया. सूत्रों के मुताबिक, चूंकि विमान की जांच की जानी थी और कलपुर्जे तुरंत उपलब्ध नहीं होने के कारण म्यूनिख की वापसी वाली उड़ान रद्द कर दी गयी.
मुश्किल में फंसी 490 पैसेंजर्स की जान
सूत्रों ने बताया कि विमान में करीब 490 यात्री सवार थे. विमान हवाई अड्डे पर नियंत्रित तरीके से उतरने में सफल रहा.
सुरक्षित उताए गए सभी पैसेंजर्स
विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, ''उड़ान संख्या एलएच762 दिल्ली में सुरक्षित उतर गयी. नियंत्रित तरीके से उतरने के बाद कलपुर्जों की अनुपलब्धता के कारण विमान को कुछ समय के लिए आगे की उड़ान के लिये ‘उपलब्ध नहीं’ की श्रेणी में रखा गया है. लुफ्थांसा की शीर्ष प्राथमिकता सुरक्षा है.''
लैंडिंग के समय विमान के पहिये में लगी आग
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
सूत्रों ने बताया कि विमान के उतरते समय एक पहिये में आग की सूचना मिली. सूत्रों के मुताबिक, घटना के कारण वापसी की उड़ान संख्या एलएच763 रद्द कर दी गयी जबकि यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी कर दिये गये थे.
लुफ्थांसा के प्रवक्ता ने बताया कि विमान डीएआईएमसी तीन जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी से म्यूनिख के लिए उड़ान एलएच 763 संचालित करने वाला है.
10:15 PM IST