ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया Udaan Bhawan का उद्घाटन, ई-वॉलेट सर्विस को भी किया लॉन्च
Udaan Bhawan: सिविल एविएशन मिनिस्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सफदरजंग हवाई अड्डे पर एक एकीकृत कार्यालय परिसर 'उड़ान भवन' का उद्घाटन किया.
Udaan Bhawan: सिविल एविएशन मिनिस्ट ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे पर एक एकीकृत कार्यालय परिसर 'उड़ान भवन' (Udaan Bhawan) और पायलट ई-वॉलेट सुविधा का उद्घाटन किया. उड़ान भवन में सिविल एविएशन महानिदेशालय (DGCA), सिविल एविएशन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS), विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB), हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (AERA) और भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) के ऑफिस होंगे.
सफदरजंग एयरपोर्ट पर बना उड़ान भवन
अधिकारियों ने कहा कि नई दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर उड़ान भवन (Udaan Bhawan) का निर्माण किया गया है. इससे सिविल एविएशन मंत्रालय के तहत विभिन्न नियामक प्राधिकरणों के बीच बेहतर समन्वय आसान हो जायेगा. अभी इन एजेंसियों के कार्यालय अलग-अलग जगहों पर दूर-दूर थे और कुछ तो किराये की जगहों से काम कर रहे थे.
सिंधिया ने X पर पोस्ट कहा, "‘नवीनीकरण और विस्तार’, आज भारत के नागर विमानन की पहचान बन गए है. इसी संकल्प के साथ आज दिल्ली में विमानन क्षेत्र के सभी विनियामक निकायों के लिए एक नवीन एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया गया, जो क्षेत्र से जुड़ी नीतिगत कार्यों को सुगम बनाएगा और इसका सुचारू संचालन भी सुनिश्चित करेगा."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
‘नवीनीकरण और विस्तार’, आज भारत के नागर विमानन की पहचान बन गए है। इसी संकल्प के साथ आज दिल्ली में विमानन क्षेत्र के सभी विनियामक निकायों के लिए एक नवीन एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया गया, जो क्षेत्र से जुड़ी नीतिगत कार्यों को सुगम बनाएगा और इसका सुचारू संचालन भी सुनिश्चित… pic.twitter.com/XyaI2PFn8E
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 18, 2023
शुरू हुई ई-वॉलेट सर्विस
इस अवसर पर पायलट ई-वॉलेट सुविधा का शुभारंभ भी हुआ. ई-वॉलेट भारतकोश पोर्टल में विभिन्न नियामक अनुमोदनों के लिए शुल्क के प्रसंस्करण के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगा और एक प्रीपेड वॉलेट के रूप में कार्य करेगा. यह पंजीकृत यूजर्स को अग्रिम रूप से धनराशि जोड़ने में सक्षम करेगा. प्रारंभ में, धनराशि जोड़ने के लिए केवल एनईएफटी/आरटीजीएस मोड की अनुमति होगी. यूजर तत्काल रसीदें और चालान भी जेनरेट कर सकेंगे.
सिंधिया ने कहा, "आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि हम न केवल उड़ान भवन का उद्घाटन कर रहे हैं, बल्कि भारतकोश पोर्टल का भी उद्घाटन कर रहे हैं जो प्रीपेड वॉलेट के रूप में कार्य करेगा. यह पोर्टल हमारे सिविल एविएशन मंत्रालय के माध्यम से तेज़, त्वरित, अधिक सुरक्षित भुगतान प्रणाली की अनुमति देगा."
उन्होंने कहा, "एक स्वस्थ कार्य वातावरण अपने साथ बहुत सारी सकारात्मकता लाता है, उत्पादकता बढ़ाता है और आराम बढ़ाता है. यह कार्यस्थल का वातावरण ही है जो वास्तव में विचारों को ठोस कार्रवाई में परिवर्तित करता है. सरकार अधिक सक्रिय, समस्या समाधानकर्ता, परिवर्तन एजेंट बन गई है जो आकांक्षी भारत को दुनिया का विकास एजेंट बनने के लिए बदल रही है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:34 PM IST