जबलपुर से हैदराबाद जा रही Indigo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Indigo Flight Bomb Threat:इं डिगो की फ्लाइट 6E 7308 को बम की धमकी के कारण नागपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. इंडिगो ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए एक प्रेस बयान जारी किया है.
Indigo Flight Bomb Threat: मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैदराबाद की तरफ जा रही इंडिगो की उड़ान 6E 7308 को बम की धमकी के कारण नागपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया. विमान की सैफ लैंडिंग करने के बाद सभी यात्रियों को उतार लिया गया और तुरंत अनिवार्य सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है. इंडिगो ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए एक प्रेस बयान जारी किया है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है.
Indigo Flight Bomb Threat: जांच में जुटा बम निरोधक दस्ता और सुरक्षाकर्मी
इंडिगो ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए एक बयान जारी कर कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं. इंडिगो ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है. वहीं, इस घटना के बाद बम निरोधक दस्ते और सुरक्षाकर्मी विमान की गहन जांच में जुट गए. इंडिगो के मुताबिक पैसेंजर्स को जरूरी साहयता दी जा रही है. साथ ही उन्हें नाश्ता भी दिया जा रहा है.
Indigo Flight Bomb Threat: डुमना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी फ्लाइट
रविवार को सुबह आठ बजे इंडिगो की फ्लाइट डुमना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुई. इसके 1 घंटे 20 मिनट के बाद सुबह 09.20 बजे फ्लाइट के कैप्टन को सूचना मिलती है कि इसमें बम हो सकता है. इसके बाद नागपुर में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. इससे पहले पिछले दिनों बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के इंजन फेल होने के कारण कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
गौरतलब है कि रविवार की सुबह 8.00 बजे निर्धारित समय पर डुमना एयरपोर्ट से इंडिगों का एक विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भरता है लेकिन ठीक एक घंटे बीस मिनट बाद, यानी सुबह 9.20 पर उस विमान को नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ती है. दरअसल, फ्लाइट कैप्टन को सूचना मिलती है कि फ्लाइट में बम हो सकता है.
01:58 PM IST