IndiGo announce Business Class: एयरलाइन बिजनेस में 18 साल पूरे होने की खुशी में इंडिगो एयरलाइन ने सोमवार को कस्टमर्स के लिए बड़े ऐलान कर दिए हैं. इंडिगो ने बताया कि इस साल नवंबर तक एयरलाइन 12 डोमेस्टिक रूट्स पर बिजनेस क्लास की सीटें देंगी. एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स ने बताया कि मंगलवार से बिजनेस क्लास की इन सीटों के लिए बुकिंग की जा सकती है. ये बिजनेस क्लास देश के सबसे बिजी और कॉमर्शियल रूट्स पर ऑफर की जाएंगी. इसके साथ ही एयरलाइन ने कस्टमर्स के लिए ब्लूचिप लॉयल्टी प्रोग्राम (IndiGo BluChip) भी शुरू करने वाली है.

नवंबर से शुरू होगी बिजनेस क्लास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो ने बताया कि इस साल नवंबर के महीने में एयरलाइन 12 डोमेस्टिक रूट्स पर बिजनेस क्लास को शुरू करने वाली है. इसके पहले 23 मई को इंडिगो ने इससे पहले बताया था कि एयरलाइन इस साल चुनिंदा रूट्स पर बिजनेस क्लास को शुरू करने वाली है. वर्तमान में टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनियां एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा देश में बिजनेस क्लास ऑफर करती हैं. 

7 नए इंटरनेशनल रूट्स का ऐलान

IndiGo ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में एयरलाइन 7 और इंटरनेशनल रूट्स को जोड़ने वाली है. एल्बर्स ने बताया कि वर्तमान में इंडिगो हर रोज 2000 से अधिक उड़ानों को संचालित करती है. इसके 33 इंटरनेशनल रूट्स और 120 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन कवर होते हैं. इस महीने की शुरूआत में ही इंडिगो ने जाफना के लिए अपनी फ्लाइट्स का ऐलान किया था. 

उन्होंने कहा, इन नए लॉन्च के साथ, एयरलाइन 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरेगी. इंडिगो की घरेलू बाजार हिस्सेदारी लगभग 61 फीसदी है और लगभग 975 विमान ऑर्डर पर हैं. जून के अंत में, एयरलाइन के पास 382 विमान थे, जिनमें 18 विमान वेट लीज़ पर थे. वाहक को 2025 में A321 XLR विमान और 2027 में वाइड-बॉडी A350 विमान मिलेंगे.