सस्ती फ्लाइट टिकट की तलाश यहां होगी पूरी! सिर्फ 1200 रुपये में होगी हवाई सैर, बस 2 दिन का है मौका
IndiGo Summer Sale: इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक खास Hello Summer Sale को लॉन्च किया है, जिसमें उन्हें सिर्फ 1199 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट मिलने वाली है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
IndiGo Summer Sale: देश में इस वक्त जहां हीटवेव की भीषण लहर देखी जा रही है, वहीं, लोग बड़ी तेजी से अपनी गर्मी की छुट्टियों को एंज्वॉय करने के लिए पहाड़ों की तरफ जा रहे हैं. अगर आप भी इन छुट्टियों में कहीं घूमने जाने की तलाश में हैं, तो IndiGo एयरलाइन आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें, आपको 1200 रुपये से भी कम शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. इसके लिए आपको इंडिगो एयरलाइन की वेबसाइट या ऑफिशियल ऐप पर विजिट करना है. आइए देखते हैं कि क्या है ये खास ऑफर?
IndiGo लेकरआई Hello Summer Sale
इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक खास Hello Summer Sale को लॉन्च किया है, जिसमें उन्हें सिर्फ 1199 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. इसके साथ ही उन्हें अपने पसंदीदा सीट सेलेक्शन पर भी 20 फीसदी की छूट मिलने वाली है.
Say ‘Hello summer’ with IndiGo. Book flights with fares starting at ₹1,199 and save up to 20% on your favourite seat. Hurry, the sale ends on 31st May, 2024. Book now: https://t.co/OlVrq7hAlE#goIndiGo #HelloSummerSale #IndiaByIndiGo pic.twitter.com/ubVziHc6pA
— IndiGo (@IndiGo6E) May 30, 2024
कब तक है ऑफर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IndiGo ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि कस्टमर्स के लिए ये ऑफर 30 मई से लेकर 31 मई की मध्य रात्रि तक मौजूद है, जिसमें आप 1 जुलाई, 2024 से लेकर 30 सितंबर, 2024 तक की यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं.
कितनी मिलेगी छूट?
इंडिगो ने बताया कि पैसेंजर्स को डोमेस्टिक रूट पर फ्लाइट टिकट बुक कराने पर 1199 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. वहीं, इंटरनेशनल रूट पर पैसेंजर्स को केवल 4,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. इस छूट में एयरपोर्ट चार्जेस और सरकारी टैक्स शामिल नहीं है. इसके अलावा उन्हें अपने पसंदीदा सीट को चुनने पर भी किराए में 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलने वाला है.
04:33 PM IST