IndiGo एयरलाइंस देश में रीजनल रूट्स पर अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने के लिए 100 नए छोटे विमानों को खरीदने के लिए एक बड़ा ऑर्डर बहुत जल्द दे सकती है. इसके लिए एयरलाइन एयरक्राफ्ट मेकर्स के साथ अभी बातचीत कर रही है. इंडिगो ने हाल ही में 30 वाइड बॉडी A350 विमानों का ऑर्डर भी दिया है, जिसका इस्तेमाल एयरलाइन डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट पर कर सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक सूत्र ने बताया कि IndiGo की योजना 100 छोटे विमान को खरीदने की है. इसके लिए ATR और एम्ब्रेयर सहित कुछ एयरक्राफ्ट मेकर्स के साथ चर्चा कर रही है. 

100 विमानों का दिया जाना है ऑर्डर

सूत्र ने कहा कि इसे लेकर अंतिम निर्णय लिया जाना अभी बाकी है. योजना के मुताबिक, एयरलाइन 50 विमानों का पक्का ऑर्डर और 50 और ऐसे विमानों को खरीदने का ऑप्शन दिया गया है. हालांकि, इसे लेकर इंडिगो की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है.

वर्तमान में IndiGo के बेड़े में 45 ATR विमान हैं, जिनमें से प्रत्येक ATR में 78 सीटें हैं. अप्रैल में इंडिगो ने 30 A350-900 विमानों के ऑर्डर का एलान किया. इसमें 70 अन्य विमान खरीदने का ऑप्शन भी है.

500 विमानों का दिया ऑर्डर

पिछले साल जून में IndiGo ने एयरबस को 500 विमानों के लिए किसी भी एयरलाइन द्वारा अभी तक का सबसे बड़ा एकल विमान ऑर्डर दिया था. A320 फैमिली के विमानों का बकाया ऑर्डर बुक लगभग 1000 है, जिन्हें अगले दशक तक पूरा किया जाना है. ऑर्डर बुक में A320 नियो, A321 नियो और A321 XLR विमानों का मिश्रण शामिल है.

इंडिगो के बेड़े में हैं 355 विमान

IndiGo के पास वर्तमान में 355 विमानों का ऑपरेशनल बेड़ा है. 45 ATR के अलावा, IndiGo के पास 193 A320 NEO, 20 A320 CEO, 94 A321 और 3 A321 मालवाहक जहाज हैं. इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने अप्रैल में कहा था कि महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2030 तक एयरलाइन का आकार दोगुना करना है.