फ्लाइट में यात्रियों के अजीबो-गरीब व्यवहार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. नया मामला इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट 6E 5274 का आया है. नागपुर से मुंबई (Nagpur to Mumbai Flight) आने वाले इंडिगो की फ्लाइट 6E 5274 में सवार एक यात्री उड़ान के दौरान इमरजेंसी एग्जिट (Emergency Exit) का कवर हटाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. यात्री जिस वक्त इमरजेंसी एग्जिट का कवर हटाने की कोशिश कर रहा था, उस वक्त फ्लाइट हवा में थी और लैंडिंग की तैयारी कर रही थी. फ्लाइट में मौजूद क्रू मेंमर ने तुरंत एक्शन लेते हुए कैप्टन को यात्री के कारनामे की जानकारी दी. इसके साथ ही क्रू मेंमर ने आरोपी यात्री को भी चेतावनी दी.

इंडिगो ने आरोपी यात्रा के खिलाफ दर्ज कराया मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिगो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नागपुर से मुंबई आ रही फ्लाइट के सुरक्षित परिचालन को लेकर आरोपी यात्री के व्यवहार को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया गया. इंडिगो ने बताया कि उन्होंने आरोपी यात्री के खिलाफ लैंडिंग की तैयारी कर रहे फ्लाइट की इमरजेंसी एग्जिट के साथ छेड़खानी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करा दी है.

क्रू को फ्लाइट में लगे इंडिकेटर से मिली जानकारी

बताते चलें कि ये पूरा मामला 24 जनवरी का है. फ्लाइट को 12.35 बजे मुंबई में लैंड करना था. तभी फ्लाइट में लगे इंडिकेटर ने संकेत किया कि कोई यात्री इमरजेंसी डोर को खोलने की कोशिश कर रहा है. क्रू ने जब जाकर देखा तो एक यात्री इमरजेंसी डोर को खोलने वाले हैंडल का कवर हटा दिया था.

क्रू ने जब इसकी जानकारी फ्लाइट कैप्टन को दी तो उन्होंने अन्य अधिकारियों से बातचीत कर यात्री के खिलाफ छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने आरोपी यात्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के सेक्शन 23(1)(b) के तहत मामला दर्ज किया है.