दिल्ली से तीन शहरों के लिए यहां मिल रही है ट्रेन से भी सस्ती फ्लाइट टिकट, बस करना होगा ये काम
Indigo flights booking from Delhi: इंडिगो एयरलाइन्स द्वारा महानगरों से अलग-अलग डेस्टिनेशन्स के लिए सस्ती फ्लाइट्स की सुविधा शुरू की है. जानिए कितनी है कीमत.
Indigo Flights Booking from Delhi: इंडिगो एयरलाइन्स पिछले कुछ वक्त से कई महानगरों से अलग-अलग डेस्टिनेशन्स के लिए सस्ती फ्लाइट्स की सुविधा शुरू की है. मुंबई के बाद इस कड़ी में अब दिल्ली से ग्वालियर, भोपाल और भुवनेश्वर के लिए बेहद सस्ती फ्लाइट शुरू हो रही है. इन फ्लाइट्स की कीमत ट्रेन के टिकट्स से भी सस्ती है. इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप बुकिंग कर सकते हैं.
दिल्ली से ग्वालियर की फ्लाइट्स (Delhi to Gwalior Indigo Flights)
इंडिगो ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर दिल्ली से भोपाल, ग्वालियर और भुवनेश्वर की सस्ती फ्लाइट्स की जानकारी दी है. दिल्ली से मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर जाने वाली इंडिगो के फ्लाइट के एक टिकट की कीमत महज दो हजार 260 रुपए है. दिल्ली से ग्वालियर के लिए इंडिगो की नॉन स्टॉप फ्लाइट सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरती है. ये 11 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर उतरती है. यात्रा की कुल अवधि एक घंटा है.
#goIndiGo from Delhi with affordable fares. Book now https://t.co/f5Bpk92kKF. #IndiaByIndiGo pic.twitter.com/f12XhAwSsr
— IndiGo (@IndiGo6E) April 25, 2023
दिल्ली से भोपाल के लिए फ्लाइट्स (Delhi to Bhopal Indigo Flights)
दिल्ली से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए इंडिगो फ्लाइट्स के टिकट्स की कीमत 3,268 रुपए से शुरू है. दिल्ली से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के लिए इंडिगो की दो नॉन स्टॉप फ्लाइट्स हैं. पहली फ्लाइट दिल्ली से सुबह छह बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरती है. ये सात बजकर 35 मिनट पर राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचती है. इसकी कुल अवधि एक घंटा 25 मिनट है. वहीं दूसरी फ्लाइट दिल्ली से दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरती है. ये दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर भोपाल पहुंचती है. इसकी अवधि एक घंटा 20 मिनट है.
दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट्स (Delhi to Bhubaneswar Flights)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
दिल्ली से उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर के लिए इंडिगो के फ्लाइट्स की कीमत 4,884 रुपए से शुरू है. दिल्ली से भुवनेश्वर के लिए इंडिगो की पांच नॉन स्टॉप फ्लाइट है. पहली फ्लाइट सुबह पांच बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरती है और सात बजकर 20 मिनट पर भुवनेश्वर लैंड करती है. दूसरी फ्लाइट सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से रवाना होती है और दोपहर 12 बजे भुवनेश्वर पहुंचती है. तीसरी फ्लाइट 1 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरती है और तीन बजकर 40 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंचती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चौथी फ्लाइट शाम चार बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरती है और शाम छह बजकर 35 मिनट पर भुवनेश्वर पहुंचती है. पांचवीं फ्लाइट दिल्ली से शाम छह बजकर 45 मिनट पर निकलती है और रात नौ बजकर पांच मिनट पर भुवनेश्वर लैंड करती है.
08:23 PM IST